नमस्कार दोस्तों ! आपका स्वागत है कैसे हैं आप सब आज की इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं –Diclofenac (डाइक्लोफिनैक) Tablet Uses & Side Effects Best के बारें में , जिसमें आप जानेंगे की डाइक्लोफिनैक टेबलेट क्या है इसके फायदे नुकसान क्या हैं इसकी डोज़ कितनी लेनी होती है तो चलिए जानते हैं
डाइक्लोफिनैक क्या है ?
Diclofenac एक पर्चे से मिलने वाली दवा है जो आपको मेडिकल स्टोर प्राप्त करनी पड़ती है। जिसे हम दर्द, बुखार, गठिया संबंधी दर्द के लिए मुख्य रूप से इस्तेमाल करते हैं। इसके अलावा -डाइक्लोफिनैक के कुछ अन्य उपयोग भी है. जिसके बारे में आगे बताया गया है।
यह एक अफीम रहित दर्द निवारक (Non-Opioid-analgesic) दवाई है। यह दवाई एंजाइम साइक्लोक्सीजनेज की क्रियाशीलता को कम करके प्रोस्टाग्लेंडिन के संश्लेषण को कम करती है यह एक दर्द निवारक बुखार व सूजन को काम कम करने वाली दवाई के रूप में काम करती है।
Diclofenac का सारांश
- संवर्ग – Nonopioid Analgesic
- उपलब्धता – टैबलेट, इंजेक्शन, क्रीम, जैल
Diclofenac किन-किन बीमारियों में काम करती है
डाइक्लोफिनैक डॉक्टर के पर्चे से मिलने वाली दवा है। मांसपेशियों का दर्द, गठिया, दाँत दर्द संबंधी के लिए मुख्य रूप से इस्तेमाल की जाती है। इसके अलावा Diclofenac के कुछ अन्य कार्य भी है जिनके बारे में आगे बताया गया है।
- तीव्र गठिया (Acute gout)
- मोंच (Sprain)
- कमर दर्द (Back pain)
- चोट का दर्द (Injury pain)
- पेट दर्द (Abdominal pain)
- ओपरेशन के बाद का दर्द (Post operative pain)
- मांसपेशीयों का दर्द (Muscle skeletal pain)
- हड्डी टूटना (fracture)
- संधिशोथ (Arthritis)
Diclofenac से होने वाले (दुष्प्रभाव) Side effects
डाइक्लोफिनैक के side effects सामान्यतः लम्बे समय तक नहीं रहते और एक बार इलाज (Treatment) मिलने के बाद अपने आप खत्म भी हो जाते हैं अगर ये Side Effects लम्बे समय तक रहते हैं तो तुरंत अपने डॉक्टर से सलाह लें।
- जी मिचलाना (Nausea)
- त्वचा पर चकत्ते (Skin rash)
- उल्टियाँ (Vomiting)
- पेट में दर्द (Pain abdomen)
- खुजली (Itching)
Diclofenac की खुराक (Dose)
डाइक्लोफिनैक की Dose व्यस्क (Adult) में – 50 mg दिन में दो बार या तीन बार तक दे सकते हैं।
डाइक्लोफिनैक की dose बच्चों में – 2 वर्ष से अधिक आयु के बच्चों 1 mg प्रति किलोग्राम के हिसाब से दिन में दो या तीन बार तक दे सकते हैं।
मार्ग (Route)
डाइक्लोफिनैक दवाई का प्रयोग मुँह के द्वारा (Oral Rout) तथा अन्तः पेशीय मार्ग (Intramuscular rout) द्वारा और स्थानीय रूप में (त्वचा के ऊपर) भी किया जाता है।
Diclofenac को कौन-कौन सी बीमारियों में नहीं लेना चाहिए ?
अगर आपको पहले से ही कुछ समस्याएँ हैं तो आप इस दवा का उपयोग नहीं कर सकते इससे आपकी हालत और भी बिगड़ सकती है जैसे :- पेट में इन्फेक्शन, त्वचा पर चकत्ते जैसी समस्याएं हो सकती हैं इनके अलावा नीचे दिय गए सेक्शन में मौजूद समस्याओं में से कोई और भी समस्या आपको है, तो आप Diclofenac को नहीं ले सकते।
- अतिसंवेदनशीलता (Hypersensitivity)
- पेप्टिक व्रण (Peptic ulcer)
- आंत्र सम्बन्धी रक्तस्राव (Gastro intestinal Haemorrhage)
- यकृत विकार (Liver disorders)
- वृक्क विकार (Renal disorders)
- ह्रदय विकार (Heart disorders)
- उच्च रक्त चाप (Hypertension)
विशेष सावधानियाँ (Special precautions)
- इस दबाई के साथ मैथोट्रैक्जेट (Methotrexate) तथा थक्कारोधी ( खून का जमना ) (Anticoagulant) दबाइयों का प्रयोग करने पर इन दबाइयों का जहरपन (Toxicity) बढ़ जाता है।
- इस दबाई के साथ लीथियम (Lithium) तथा डिजाक्सिन (Digoxin) का प्रयोग करने पर इन दबाइयों में स्तर बढ़ जाता है।
- इस दबाई के साथ मूत्रल (Diuretics) दबाइयों का प्रयोग करना पर मूत्र वर्धक दबाइयों का कार्य प्रभावित हो जाता है।
- सैलीसाइलेट (Salicylate) के साथ इस दबाई का प्रयोग करने से सैलीसाइलेट प्रभाव में कमी आ जाती है।
- Diclofenac के साथ Cyclosporine का प्रयोग करने से दोनों दबाइयों की गुर्दे के लिए जहर की तरह काम करती हैं।
क्या Diclofenac का उपयोग गर्भवती महिलाओं के लिए ठीक है ?
गर्भवती महिलाओं के लिए Diclofenac के Side Effect खतरनाक होते हैं इसी लिए इसे डॉक्टर की सलाह के बिना न लें।
क्या स्तनपान कराने वाली महिलाओं के लिए Diclofenac ठीक है ?
स्तनपान कराने वाली महिलाओ के लिए Diclofenac के Side effect मध्यम होते हैं इस लिए इसे डॉक्टर की सलाह से लें।
क्या हमें Diclofenac दवा की लत लग सकती है ?
Diclofenac दवा की लत लग सकती है इसीलिए इस दवा को लेने में सावधानी वर्तें और डॉक्टर की सलाह अनुसार लें।
निष्कर्ष – पोस्ट कैसी लगी हमें जरूर बताएं , अगर आपको कोई भी टेबलेट और दवाई या बिमारी से रिलेटेड कोई प्रश्न हो तो कमेंट में जरूर बताएं।
धन्यवाद।