नमस्कार साथियों ! स्वागत है आपका हमारे इस न्यू ब्लॉग Azithromycin Tablet Benefits & Side effects in Hindi Best 5 में जिसमे आपको इस दवा के साइड इफ़ेक्ट व् इस्तेमाल करने का तरीका और उसकी खुराक, इस दवाई जुडी चेतावनी व् कौन-कौन सी दवाओं के साथ नहीं लेना चाहिए और जानकरी आपको पढ़ने को मिलेंगी।
Azithromycin Tablet एक प्रबल मैक्रोलाइड एंटीबायोटिक दवाई है जो डॉक्टर द्वारा निर्धारित की जाने वाली दवा है मेडिकल से टैबलेट के रूप में मिलती है। यह दवाई खासतौर से गले के इन्फेक्शन,निमोनिया के उपचार के लिए इस्तेमाल की जाती है। इस दवा को अन्य बिमारियों के लिए भी उपयोग किया जाता है जिसके बारे में नीचे बताया गया है।
इस दवाई को कितनी मात्रा में दी जाती है यह मरीज आधार पर निर्भर करता है कि मरीज की मूल समस्या है क्या और इस दवा को किस रूप में दिया जाता है। जिसके बारे में विस्तारपूर्वक जानने के खुराक Dose वाले भाग में पढ़े।
इस दवा के कुछ दुष्प्रभाव Side effects भी होते हैं। जैसे मितली उल्टी सिर में दर्द। कुछ मामलों में Azithromycin Tablet के कुछ अन्य साइड इफेक्ट्स भी है। जो नीचे डाई गए हैं।
अगर आप इस दवा का इस्तेमाल करने के बाद अच्छा महसूस कर रहे हैं फिर भी आप इस दवा की खुराक को न छोड़े इलाज का पूरा कोर्स ख़त्म करें। दवाओं का पूरा कोर्स नहीं करने से इन्फेक्शन फिर से हो सकता है या फिर और भी बढ़ सकता है।
गर्भवती महिलाओं पर Azithromycin Tablet का प्रभाव कैसा होता है। और स्तनपान कराने वाली महिलाओं पर इसका प्रभाव कैसा होता है। आगे Azithromycin Tablet से जुडी चेतावनियों वाले सेक्शन में विस्तारपूवर्क वताया गया है।
Azithromycin Tablet के लाभ व् उपयोग
यह एक डॉक्टर के पर्चे से मिलने वाली दवाई जो इन बिमारियों में काम आती है।
- गला खराब होना (Pharyngitis)
- टांसिल फूल जाना (Tonsillitis)
- निमोनिया (Pneumonia)
- खाँसी (Cough)
- त्वचा संक्रमण (Skin infection)
- सूजाक (Gonorrhea)
- जनन मूत्र मार्ग संक्रमण (Genito urinary tract infection)
Azithromycin Tablet के दुष्प्रभाव – Side effects
इस दवा के साइड इफ़ेक्ट सामान्य होते है। जो एक बार इलाज मिलने पर जल्द ठीक भी हो जाते हैं। अगर ये साइड इफ़ेक्ट लम्बे समय तक बने रहते हैं तो जल्द ही अपने नजदीकी डॉक्टर से संपर्क करें।
- उल्टी आना (Vomiting)
- मितली (Nausea)
- पेट में दर्द (Abdominal pain)
- पेट में मरोड़ (Flatulence)
- लिवर पर सूजन (Hepatitis jaundice)
- सिर चकराना (Vertigo)
- सिरदर्द (Headache)
- छाती में दर्द (Chest pain)
Azithromycin की उपलब्धता
- टैबलेट – 100,200 डी. टी. 250mg, 500mg व् 1gm
- कैप्सूल – 250mg, 500mg व् 1gm
- सिरप – 200mg/5ml व् 100mg 5ml
Azithromycin Tablet की खुराक Dose
इस दवा की खुराक मरीज की उम्र व् उसकी बिमारी के ऊपर निर्भर करता है। कि उसे कितनी मात्रा में Azithromycin Tablet की खुराक देनी चाहिए।
- मात्रा वयस्क (Adult) में :- 500mg प्रतिदिन 3 दिन तक व् जनन मूत्र मार्ग संक्रमण होने पर 1gm केवल एक डोज़।
- मात्रा (Children) बच्चों में :- 6 महीने से ऊपर के बच्चों को 10mg/kg शरीर के बजन के अनुसार।
Azithromycin Tablet से सम्बंधित चेतावनी।
- क्या Azithromycin Tablet गर्भवती महिला को देना सुरक्षित है?
- गर्भवती महिलाओं एजीथ्रोमाइसीन टैबलेट के लिए सुरक्षित है।
- इस दवाई को स्तनपान कराने वाली महिलाएं ले सकती नहीं?
- स्तनपान करने वाली महिलाओं के लिए यह दवाई कोई नुकसान नहीं पहुँचाती।
- Azithromycin Tablet का प्रभाव गुर्दे पर क्या होता है?
- कभी-कभी इस दवा से गुर्दे को नुकसान पहुँच सकता है।
- क्या एजीथ्रोमाइसीन टैबलेट लेने के बाद ड्राइविंग कर सकते हैं ?
- जी नहीं आप एजीथ्रोमाइसीन टैबलेट लेने के बाद ड्राइविंग नहीं कर सकते।
Azithromycin Tablet को कौन-कौन सी दवाईयों के साथ नहीं लेना चाहिए ?
azithromycin को कुछ दवाइयों के साथ लेने से गंभीर समस्याएँ हो सकती हैं। जिनके बारे में नीचें बताया गया है।
- डायजोक्सिन (Diazoxine)
- साइक्लोस्पोरिन (Cyclosporine)
- एंटासिडस (Antacids)