Norflox 400mg Tablet Uses हिंदी में Best

हेलो दोस्तों ! स्वागत है आपका इस न्यू ब्लॉग में आपको Norflox 400mg Tablet Uses & Side effects हिंदी में पूरी जानकारी देखने को मिलेगी जैसे :- इसके फायदे, नुकसान, खुराक, व् गर्भवती महिला को दे या नहीं।

Norflox 400mg Tablet

Norflox 400mg एक क्विनोलोन्स (Quinolones) समूह की एक बेहतरीन एन्टीबायोटिक दवाई है यह जीवाणु की कोशिका में घुसकर डी.एन.ए गाईरेज की क्रिया को रोककर उसे नष्ट करता है। लेकिन यह सिप्रोफ्लोक्सासिन (Ciprofloxacin) की अपेक्षा कम शक्तिशाली है और नैलीडिक्सिक अम्ल (Nalidixic acid) की अधिक प्रभावशाली है।

यह दवाई जीवाणु की कोशिका में घुसकर डी.एन.ए गाईरेज एन्जाइम की क्रिया को रोककर उसे नष्ट करता है। इस दवाई को मुख द्वारा देने पर इसकी आधी मात्रा का ही अवशोषण हो पता है।

Norflox 400mg Tablet किन किन बिमारियों में काम आती है ?

Norflox 400 एक डॉक्टर के पर्चे से मिलने वाली दवा है यह टैबलेट के रूप में उपलब्ध होती है इस दवा को मुख्य रूप यूरिन इन्फेक्शन, पेट में इन्फेक्शन के इलाज लिए प्रयोग किया जाता है। इसके अलावा और भी कई सारी बिमारियों में इसका उपयोग किया जाता है जिसके बारे में नीचे बताया गया है।

  • मूत्र मार्ग संक्रमण (Urogenital Infection)
  • डायरिया (Diarrhea)
  • टाइफॉइड (Typhoid)
  • प्रोस्टेटाइटिस (Prostatitis)

Norflox 400mg tablet की खुराक (Dose) कितनी लें 

Norflox 400mg tablet की खुराक के बारे पूरी तरह से समझाया गया है फिर भी डॉक्टर की सलाह एक बार आवश्य लें।

Norflox 400mg tablet की खुराक Adult में :- 

  • आंतो का बुखार (Enteric fever) होने पर 400mg दिन में दो बार 14 दिन तक।
  • मूत्र-मार्ग का संक्रमण (Urinary tract infection) होने पर – 400mg दिन में दो बार , तीन दिन से तीन सप्ताह तक।
  • सूजाक (Gonorrhea) होने पर 800mg की एक खुराक के रूप में देते हैं

Norflox 400mg tablet की खुराक बच्चों में। 

यह दवा बच्चों में नहीं दी जाती है।

Norflox 400mg tablet के दुष्प्रभाव-Side effects 

Norflox 400mg tablet के कई दुष्प्रभाव होते हैं जो निचे दिए गए हैं। इसके Side effects लम्बे समय तक नहीं बने रहते उपचार मिलने पर जल्द खत्म हो जाते हैं।

  • नींद में बाधा (Sleep disturbance)
  • जी मिचलाना (Nausea)
  • पेट में ऐंठन (Abdominal)
  • चिड़चडापन (Irritability)
  • त्वचा बिस्फोट (Skin rush)
  • अधिजठरीय दर्द (Epigastric discomfort)

Norflox 400mg tablet को कौन सी दवाई के साथ नहीं लेना चाहिए।

  • इसके साथ थियोफाइलिन (Theophylline) लेने से जहरनुमा (Toxicity) काम करती है।
  • साइक्लोस्पोरिन (Cyclosporine) से साथ इसको लेने से किडनी को नुकसान पहुँचता है।

अगर आप इन बिमारियों से ग्रस्त हो तो नॉरफ्लोक्स टैबलेट को न लें या सावधानी बरतें। 

अगर आपको इनमे से कोई भी बिमारी है तो Norflox 400mg टैबलेट को न लें क्योंकि इससे आपकी हालत बिगड़ सकती है। अगर आपके डॉक्टर उचित समझें तो आप इन बिमारियों से ग्रसित होने के बावजूद भी इस दवाई को ले सकते हैं।

  • गुर्दे का कैंसर (Kidney cancer)
  • अनियमित दिल की धड़कन (Irregular heartbeat)
  • लिवर रोग (Liver disease)

Norflox 400mg tablet के बारे में अक्सर पूंछे जाने वाले सबाल

  • क्या हम नॉरफ्लोक्स 400mg टैबलेट गर्भ वती महिला को दे सकते हैं ?
  • गर्भवती महिला को नॉरफ्लोक्स 400 का विपरीत प्रभाव भी हो सकता है इसलिए डॉक्टर से पूरी जानकारी लेने के बाद ही लें।
  • क्या स्तनपान कराने वाली महिला Norflox 400 का उपयोग कर सकती हैं। 
  • स्तनपान कराने वाली महिलाओं पर इसके दुष्प्रभाव गंभीर होते हैं इसलिए इसको लेने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें।
  • क्या Norflox 400mg टेबलेट की आदत लग सकती है। 
  • जी !नहीं Norflox 400mg tablet को लेने आपको इसकी कोई लत नहीं लग सकती वैसे भी कोई भी दवा डॉक्टर सलाह से ही लें।
  • क्या Norflox 400mg टेबलेट को लेने के बाद गाड़ी चला सकते हैं। 
  • Norflox 400mg tablet लेने के बाद आपको नींद आने लगेगी इसलिए आप इसको लेने के बाद कोई भी काम न करें।
  • क्या Norflox 400mg tablet लेना सुरक्षित है।
  • हाँ , डॉक्टर की सलाह के बाद।

 

 

 

Leave a Comment