Vicks Action 500 tablet Uses in Hindi Best 6

Vicks Action 500 tablet डॉक्टर के पर्चे से मिलने वाली दवाई है. जिसे मुख्यतः सिर दर्द, बुखार व् दर्द के इलाज के लिए उपयोग की जाती है। इसका उपयोग और भी अन्य स्थितियों में किया जाता है जिनके बारे नीचे बताया गया है। जो टैबलेट के रूप में मेडिकल स्टोर से प्राप्त करनी पड़ती हैं।

Vicks Action 500 tablet Uses in Hindi Best 6

Vicks Action 500 tablet की उचित खुराक मरीज की उम्र, लिंग, आयु व् स्वाथ्य की पिछली जानकारी पर निर्भर करती है। इस दवा खुराक मरीज की समस्या व् दवा देने के तरीके आधरित है। जिसके बारे में विस्तार रूप से खुराक वाले खण्ड में बताया गया है।

इस दवा के कुछ दुष्प्रभाव (Side effects) भी होते हैं जो लम्बे समय तक नहीं बने रहते जो एक बार इलाज मिलने अपने आप ख़त्म भी हो जाते हैं। अगर ये साइड इफ़ेक्ट लम्बे समय तक बने रहते हैं तो आप तुरंत डॉक्टर से सम्पर्क करें। और भी जानकारी के लिए side effect वाले खण्ड में जायें।

यह भी जानना जरूरी है कि लिवर ,किडनी और ह्रदय पर Vicks Action 500 tablet प्रभाव कैसा होता है। और गर्भवती महिलाओं पर इसका प्रभाव हल्का होता है और स्तनपान कराने वाली महिलाओं पर इसका प्रभाव गंभीर होता है। और भी जानकारी के लिए चेतावनी वाले खण्ड में जाएँ।

यहां पर यह भी जानना जरूरी है. कि Vicks Action 500 tablet को कौन-कौन सी दवा के साथ नहीं लेना चाहिए। जिसके बारे नीचे बताया गया है।

अगर आपको पहले से लिवर रोग, ह्रदय की बीमारी जैसी कोई समस्या है तो Vicks Action 500 tablet को नहीं ले सकते अगर आप इन बिमारियों से ग्रस्त होने के बाबजूद भी इस दवा को लेते हैं तो आपको गंभीर समस्या हो सकती है। जानकारी के लिए नीचे जाएँ।

Vicks Action 500 tablet के लाभ 

इस दवाई कुछ इन बिमारियों के इलाज करने के लिए किया जाता है।

  • सिर दर्द (Headache)
  • बुखार (Fever)
  • जुकाम (Cold)
  • सर्दी (Winter)
  • नाक बंद (Nasal congestion)
  • थकान (Tiredness)
  • दर्द (Pain)

Vicks Action 500 tablet की खुराक 

यह अधिकतर मामलों में दी जाने वाली दवाई है। कृपया ध्यान रहे की हर मरीज की आयु ,व् समस्या अलग हो सकती है। इस दवा की खुराक और अनुपात की अवधि के लिए अपने डॉक्टर से सलाह लें।

Vicks Action 500 tablet के दुष्प्रभाव – Side effects 

  • जी मिचलाना (Nausea)
  • उल्टी (Vomiting)
  • सिर दर्द (Headache)
  • चक्कर आना (Dizziness)
  • थकान (Tiredness)
  • सुस्ती (Lethargy)
  • चिड़चिड़ा पन (Irritability)
  • धुंधली नजर Blurred vision)

Vicks Action 500 tablet से जुडी चेतावनी 

  • क्या विक्स एक्शन 500 गर्भवती महिलाओं के लिए सुरक्षित है ?
  • गर्भवती महिलाओं पर विक्स एक्शन के दुष्प्रभाव देखे जा सकते हैं क्योंकि ये विकसित हो रहे शिशु पर हानिकारक प्रभाव डाल सकता है इसे इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें।
  • क्या स्तनपान कराने वाली महिलाओं के लिए विक्स एक्शन सुरक्षित है ?
  • स्तनपान कराने वाली महिलाओं के लिए कोई नुकसान नहीं पहुँचाती इसे आप बिना डॉक्टर की सलाह के ले सकती हैं।
  • विक्स एक्शन का किडनी पर क्या प्रभाव पड़ता है ?
  • विक्स एक्शन का किडनी पर कोई बुरा प्रभाव नहीं पड़ता बिना किसी डर के आप इसे के सकते हैं।
  • क्या विक्स एक्शन लिवर के लिए हानिकारक तो नहीं ?
  • लिवर के लिए विक्स एक्शन हानिकारक नहीं होती आप इसे बिना डॉक्टर की सलाह के ले सकते हैं।
  • क्या ह्रदय पर विक्स एक्शन का प्रभाव होता है ?
  • विक्स एक्शन का ह्रदय पर विपरीत प्रभाव पड़ता है यह प्रभाव बहुत कम होता है।

इन बिमारियों से ग्रस्त हो तो Vicks Action 500 tablet नहीं लेनी चाहिए 

अगर आप नीचे दी गई बिमारियों से ग्रस्त हो तो Vicks Action 500 tablet को न लें क्योंकि इससे आपकी हालत और बिगड़ सकती है। अगर आपके डॉक्टर उचित समझें तो आप इन बिमारियों से ग्रस्त होने बाबजूद भी Vicks Action 500 tablet को ले सकते हैं।

  • गुर्दे की बीमारी (Kidney disease)
  • शुगर (sugar)
  • लिवर रोग (liver disease)
  • पेट में अल्सर (Stomach ulcer)
  • ह्रदय रोग (Heart disease)
  • हाई ब्लड प्रेसर (High blood pressure)
  • ड्रग एलर्जी (Drug allergies)

 

 

Leave a Comment