Fluconazole tablet 150mg Uses in Hindi Best

नमस्कार दोस्तों ! स्वागत है आपका हमारे न्यू  ब्लॉग Fluconazole tablet 150mg Uses Side effects in Hindi Best के बारे मे जिसमे आपको जिसमे फ्लूकोनाजोल के benefits व् side effects और भी बहुत सारी जानकारी देखने को मिलेगी धन्यबाद !

Fluconazole tablet 150mg Uses in Hindi Best

यह एक प्रभावशाली ब्रोड स्पैक्ट्रम कवकरोधी (Broad spectrum antifungal) दवाई है. यह दवाई कवक कोशिका की कोशिकाभित्ति (Cell well) की घुसने की क्षमता को बढ़ाती है। जिससे कोशिका के आवश्यक पदार्थ रिस जाते हैं और कवक कोशा नष्ट हो जाती है।

fluconazole डॉक्टर द्वारा निर्धारित की जाने वाली दवा है जो फंगल इन्फेशन व् कैंडिडा संक्रमण जैसे रोगों में इस्ते मॉल की जाती है। इनके आलावा और भी बहुत सी बिमारियों में ये काम आती जिनके बारे में निचे बताया गया है।

मरीज की आयु , लिंग और स्वास्थ्य की जानकारी पता करने के बाद ही फ्लूकोनाजोल की खुराक दी जाती है। खुराक की सही मात्रा इस पर निर्भर करती है की मरीज की मुख्य समस्या क्या है ज्यादा जानकारी के लिए खुराक वाले खण्ड में जाएँ।

इस दवाई के कुछ साइड इफ़ेक्ट लम्बे समय तक नहीं बने रहते अथवा एक इलाज मिलने पर जल्द भी खत्म भी हो जाते हैं अगर यह side effect लम्बे समय तक बने रहते हैं। तो तुरंत अपने नजदीकी डॉक्टर से संपर्क करें। और भी जानकारी के लिए साइड इफ़ेक्ट वाले खण्ड में जाएँ।

इसके आलावा fluconazole को गर्भवती महिला पर इसका प्रभाव कैसा होता है स्तनपान कराने वाली महिला पर इसका प्रभाव सुरक्षित है इसके आलावा और भी जानकारी के लिए चेतावनी वाले खण्ड में जाएँ।

Fluconazole tablet के लाभ व् उपयोग 

 फ्लूकोनाजोल को इन बिमारियों में काम आती है जो इस प्रकार हैं।
  • फंगल इन्फेक्शन
  • योनि में केण्डिडा का संक्रमण
  • गाँठें
  • फोड़े
  • सार्वदैहिक केण्डिडा संक्रमण
  • घाव

Fluconazole tablet की खुराक व् खाने का तरीका 

यह अधिकतर बिमारियों में दी जाने वाली दवाई है इसलिए ध्यान रहे कि हर रोगी व उसकी बीमारी अलग हो सकती है। इसकी पूरी जानकारी निचे दी गयी है। फिर भी एक बार डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।

Fluconazole की खुराक वयस्क (Adult) में :- यीस्ट इन्फेक्शन (योनि में खमीर) होने पर 150 mg खाना खाने के बाद तीन दिन में एक बार देते है अथवा डॉक्टर के पर्मानुसार।

फंगल इन्फेक्शन होने पर :- 400 mg खाना खाने बाद दिन में एक बार देते हैं। 28 दिन तक

fluconazole की खुराक children (बच्चों) में :- 6 mg/kg खाना खाने के बाद दिन में एक बार 4 हफ्ते तक अन्यथा डॉक्टर के पर्मानुसार।

Fluconazole tablet के side effects दुष्प्रभाव 

फ्लूकोनाजोल के कुछ दुष्प्रभाव भी होते हैं जो सामान्यता लम्बे तक नहीं रहते।

  • जी मिचलाना (Nausea)
  • उल्टियां (Vomiting)
  • पेट दर्द (Abdominal pain)
  • दस्त (Diarrhea)
  • त्यचा विस्फोट (Skin rash)
  • यकृत शोथ (Hepatitis)

Fluconazole tablet को किन किन दवाइयों के साथ नहीं लेना चाहिए ?

फ्लूकोनाजोल को इन दवाइयों के साथ लेने से गंभीर दुष्प्रभाव Side effects हो सकते हैं।

  • सिमैटिडिन (Cimetidine)
  • साइक्लोस्पोरिन (Cyclosporine)
  • हाइड्रोक्लोरोथियाजिड (Hydrochlorothiazide)
  • फैनिटोइन (Phenytoin)
  • रिफाम्पिसिन (Rifampicin)

अगर आपको इनमे से कोई भी बीमारी है तो फ्लूकोनाजोल न लें – Do not take fluconazole if you have any these diseases :- 

इन बिमारियों में से आपको कोई भी बिमारी है तो आप फ्लूकोनाजोल का इस्तेमाल नहीं कर सकते क्योंकि इससे आपकी हालत बिगड़ सकती है आहार आपके डॉक्टर उचित समझें तो आप इन रोगो से ग्रस्त होने के बावजूद भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

  • लिवर रोग
  • ह्रदय रोग
  • गुर्दे की बिमारी

Fluconazole से जुडी चेतावनी -Warnings 

  • क्या फ्लूकोनाजोल गर्भवती महिला के लिए ठीक है ?
  • गर्भवती महिलाओं पर इसके कई side effects होते हैं इसलिए बिना डॉक्टर की सलाह के न लें।
  • क्या स्तनपान कराने वाली महिलायें फ्लूकोनाजोल का इस्तेमाल कर सकती हैं ?
  • स्तनपान कराने वाली महिलाओं को यह दवाई कोई नुकसान नहीं पहुँचाती
  • फ्लूकोनाजोल का गुर्दे पर कैसा प्रभाव होता है ?
  • फ्लूकोनाजोल गुर्दे को नुकसान पहुंचा सकती है इसलिए जब भी इसका सेवन करें सावधानी से करें।
  • क्या fluconazole लिवर के लिए नुकसानदायक है ?
  • fluconazole लिवर के लिए कोई नुकसान नहीं पहुंचाता आपके लिवर पर होने वाले नुकसान बहुत काम होते हैं।
  • क्या  ह्रदय पर fluconazole का कैसा प्रभाव होता है ?
  • fluconazole का ह्रदय पर कोई बुरा प्रभाव नहीं होता यह प्रभाव मामूली रूप का होता है।

फ्लूकोनाजोल से जुड़े अक्सर पूंछे जाने वाले सबाल – Frequently asked question related to fluconazole :- 

  • क्या fluconazole से लत या आदत लग सकती है ?
  • जी नहीं इसकी कोई आदत या लत नहीं लगती
  • क्या fluconazole लेने के बाद गाड़ी चलानी चाहिए ?
  • जी नहीं आप ऐसा कोई काम न करें जिसमें दिमाग की सक्रीय होने की आवश्यकता हो।

 

 

 

Leave a Comment