Pantop 40 injection uses in Hindi Best

Pantop 40 injection की जानकारी 

Pantop 40 injection डॉक्टर द्वारा निर्धारित की जाने वाली दवाई है। जो मेडिकल स्टोर से इंजेक्शन के रूप में मिलती है यह दवाई मुख्य रूप से एसिडिटी, गैस व् पेट में अल्सर आदि बीमारियों को ठीक करने के काम आती है। इस दवाई को और भी बीमारी को ठीक करने के काम में लिया जाता है. जिसके बारे में नीचे बताया गया है।

Pantop 40 injection uses in Hindi Best

Pantop 40 injection की खुराक मरीज की आयु, लिंग व् स्वास्थ्य की जानकारी के बाद निर्धारित की जाती है। इसकी खुराक मरीज की समस्या और दवाई देने के तरीके पर भी आधारित की जाती है। और भी जानकारी के लिए खुराक बाले खण्ड में जायें।

इसके अलावा इस दवा के कुछ नुकसान भी होते हैं। जो Side effect वाले खण्ड मे दिय गए हैं। ये दुष्प्रभाव लम्बे समय तक नहीं बने रहते एक इलाज पूरा होने पर अपने आप समाप्त भी हो जाते हैं अगर ये side effect लम्बे समय तक बने रहते हैं तो आप तुरन्त डॉक्टर से संपर्क करें

Pantop 40 injection का गर्भवती महिलों के लिए सुरक्षित होता है। और स्तनपान कराने वाली महिलाओं पर इसका प्रभाव माध्यम होता है. लिवर, किडनी और ह्रदय पर इसका प्रभाव कैसा होता है ये जानने के लिय चेतावनी वाले खण्ड में जाएँ।

इनके अलावा कुछ अन्य समस्याएँ भी हैं जिनके साथ Pantop 40 injection को नहीं लिया जा सकता। जिनके बारे में नीचे बताया गया है।

इस दवा को कुछ दवाओं के साथ नहीं लिया जा सकता जिनके बारे में जानने के लिए नीचे पढ़े।

Pantop 40 injection के लाभ 

इस दवा से इन बीमारियों का इलाज किया जाता है।

  • सीने में जलन (Burning sensation in chest)
  • एसिडिटी (Acidity)
  • पेट में अल्सर (Stomach ulcer)
  • जोलिंजर एलिशन (Zollinger Alliance)
  • अमाशयिक अल्सर (Gastric ulcer)

Pantop 40 injection की खुराक 

यह अधिकतर मामलों में दी जाने वाली खुराक है. कृपया ध्यान रहे की मरीज व् उसकी बीमारी अलग हो सकती है। इसलिए रोग, दवाई देने के तरीके, रोगी की आयु व् रोगी का चिकित्सक इतिहास और अन्य कारकों के आधार पर pantop 40 injection की खुराक दी जाती है।

Pantop 40 injection की खुराक Adult (व्यस्क) में :- अन्तः शिरीय मार्ग (Intravenous route) द्वारा गैस्ट्रिक अल्सर व् ड्योडीनल अल्सर होने पर 40 mg दिन में एक बार देते हैं।

12 वर्ष से कम आयु वाले बच्चों को यह दवा नहीं दी जाती है। 

Pantop 40 injection के दुष्प्रभाव – Side effect 

  • दस्त (Diarrh
  • चक्कर (Dizziness)
  • खुजली (Pruritus)
  • त्वचा पर दाने (Skin rashes)
  • छाती में दर्द (Chest pain)
  • सिर दर्द (Headache)
  • जी मिचलाना (Nausea)
  • बार-बार पेशाब लगना (urinary frequency)
  • कमजोरी (Weakness)

Pantop 40 injection से जुडी चेतावनी 

  • क्या pantop 40 injection गर्भवती महिला के लिए सुरक्षित है ?
  • यह दवाई गर्भवती महिलाओं के लिए कोई नुकसान नहीं पहुँचाती।
  • क्या pantop 40 injection स्तनपान कराने वाली महिलाओं के लिए सुरक्षित है ?
  • स्तनपान कराने वाली महिलाएँ pantop के विपरीत प्रभाव महसूस कर सकती हैं ऐसा होने पर डॉक्टर से संपर्क करें।
  • किडनी पर pantop 40 injection का प्रभाव कैसा होता है ?
  • इस दवाई प्रभाव किडनी पर सुरक्षित होता है।  
  • क्या पैन्टॉप 40 इंजेक्शन ह्रदय के लिए सुरक्षित है ?
  • ह्रदय पर इसका प्रभाव बहुत कम होता है।
  • क्या पैन्टॉप 40 इंजेक्शन लिवर के सुरक्षित है ?
  • लिवर के लिए पैन्टॉप कोई नुकसान नहीं पहुँचाता।

इन बिमारियों से ग्रस्त हो तो Pantop 40 injection न लें या सावधानी बरतें। 

अगर आप इन बिमारियों से ग्रस्त हो तो इस दवाई को न लें क्योंकि जिससे आपकी हालत बिगड़ सकती अगर आपके डॉक्टर उचित समझें तो आप इन बिमारियों से ग्रस्त होने के बाबजूद भी इस दवाई को ले सकते हैं।

  • दस्त (Diarrhea)
  • पेट का कैंसर (Colon cancer)
  • लिवर रोग (Liver disease)

Pantop को इन दवाइयों के साथ नहीं ले चाहिए। 

अतः इन दवाइयों के साथ पैन्टॉप को नहीं लेना चाहिए और antacid syrup को पैन्टॉप के एक घण्टे पहले या बाद में देना चाहिए।

  • डायजोक्सिन (digoxin)
  • टेट्रासाइक्लिन (Tetracycline)
  • फेनीटोइन (Phenytoin)
  • वारफेरिन (Warfarin)

Leave a Comment