Azunate 60mg injection uses in Hindi Best 13

Azunate 60mg injection का परिचय 

यह एक नवीन मलेरियारोधी दवाई है. यह बहुत ही प्रभावशाली मलेरिया रोधी होती है। यह मनुष्य की लाल रक्त कोशिकाओं (RBC) में उपस्थित मलेरिया परजीवियों के जीवाणुओं को शीघ्रता से नष्ट कर देती है। इसके बाद रक्त मलेरिया के परजीविओं से मुक्त ही जाता है। और मरीज स्वस्थ हो जाता है।

Azunate 60mg injection

Azunate 60mg injection डॉक्टर द्वारा निर्धारित की जाने वाली दवाई जो मेडिकल स्टोर से टैबलेट व् इंजेक्शन के रूप में मिलती है। जो मुख्य रूप से मलेरिया का इलाज करने के लिए प्रयोग में ली जाती है।

Azunate 60 injection की खुराक मरीज की उम्र, लिंग व् स्वास्थ्य की पिछली जानकारी पर निर्भर करती है। इसकी सही खुराक इस पर निर्भर करती है. कि मरीज की मुख्य समस्या क्या है। और उसे किस तरीके से दवाई दी जा रही है अधिक जानकारी के लिए खुराक वाले खण्ड में जाएं।

इसके अलावा Azunate 60mg injection कुछ दुष्प्रभाव भी होते हैं जो सामान्यतः लम्बे समय तक नहीं बने रहते एक बार इलाज ख़त्म होने अपने आप समाप्त हो जाते हैं। अगर ये Side effect बिगड़ जाते हैं तो आप अपने डॉक्टर से संपर्क करें।

जो महिलाएं बच्चे को दूध पिलाती हैं। उन पर Azunate 60 प्रभाव मध्यम होता है और जो महिलाएं गर्भवती हैं उन पर भी इसका प्रभाव मध्यम होता है। लिवर, किडनी और ह्रदय पर इसका प्रभाव कैसा होता है इस जानकारी के लिए चेतावनी वाले खण्ड पर जाएँ।

यदि किसी व्यक्ति को ड्रग एलर्जी जैसी कोई समस्या है तो उसे Azunate 60 दवाई नहीं लेनी चाहिए जिससे आपकी हालत बिगड़ सकती है। और भी जानकारी के लिए निचे जाएँ।

कुछ दवाओं के साथ इसका प्रभाव नकारत्मक होता है जिसके वारे में नीचे बताया गया है।

Azunate की उपलब्धता 

  • टैबलेट – Tablet
  • इंजेक्शन – Injection

Azunate 60mg injection कौन – कौन सी बीमारियों में काम आता है ?

Azunate 60 का प्रयोग इन बीमारीयों का इलाज करने के लिए किया जाता है।

  •  बहुऔषधीय प्रतिरोधित फाल्सीपेरम मलेरिया (Multidrug resistant falciparum malaria)
  • प्रमष्तिकीय मलेरिया (Cerebral malaria)
  • गम्भीर मलेरिया (Severe malaria)

Azunate 60mg injection की खुराक – Dose 

Azunate 60 injection की खुराक व्यस्क (Adult) में :- पहले दिन 120 mg I/M या I/V मार्ग द्वारा देते हैं इसके बाद दूसरे दिन से पाँचवें दिन तक 60 mg रोजाना देते हैं।

Azunate 60 injection की खुराक बच्चों (Children) में :- 1.2 mg प्रति किलोग्राम प्रतिदिन 5 दिन तक।

Azunate 60mg injection के दुष्प्रभाव – side effects 

Azunate 60 injection के कुछ साइड इफ़ेक्ट

  • त्वचा विस्फोट (Skin rash)
  • जी मिचलाना (Nausea)
  • उल्टियाँ (Vomiting)
  • खुजली (Itching)
  • चक्कर आना (Dizziness)
  • ऐठन (Convulsion)

Azunate 60mg injection uses in Hindi Best 12 से जुडी चेतावनी 

  • क्या Azunate 60 injection गर्भवती महिलाओं के लिए सुरक्षित है ?
  • Azunate 60 इंजेक्शन गर्भवती महिलाओं के लिए असुरक्षित हो सकता है।
  • क्या Azunate 60 injection स्तनपान कराने वाली महिलाओं के लिए सुरक्षित है ?
  • स्तनपान कराने वाली महिलाओं के लिए Azunate 60 कोई नुकसान नहीं पहुँचाता।
  • क्या ह्रदय के लिए Azunate 60 injection असुरक्षित है ?
  • ह्रदय के लिए Azunate 60 इंजेक्शन के कुछ side effects देखे जा सकते हैं मगर ये side effect मामूली से होते हैं।
  • लिवर के लिए Azunate 60 injection का प्रभाव कैसा होता है ?
  • Azunate 60 इंजेक्शन लिवर के लिए कोई हानि नहीं पहुँचाता और आपके लिवर पर इसके प्रभाव बहुत कम होते हैं।
  • किडनी के लिए Azunate 60 injection का प्रभाव कैसा होता है ?
  • इसके बारे में हमारे पास कोई जानकारी नहीं है।

इन बिमारियों से ग्रस्त हो Azunate 60 injection न लें या सावधानी बरतें 

अगर आप नीचे दी गई बिमारियों से ग्रस्त हो तो Azunate 60 injection न लें क्योंकि इससे आपकी हालत बिगड़ सकती है। अगर आपके डॉक्टर उचित समझें तो आप इन बिमारियों से ग्रस्त होने के बाबजूद भी Azunate 60 injection  ले सकते हैं।

  • एलर्जी (Allergies)
  • लिवर रोग (Liver disease)
  • ड्रग एलर्जी (Drag allergy)
  • ह्रदय रोग (Heart disease)
  • गुर्दे की बीमारी (Kidney disease)

Azunate 60 injection को आप इन दवाइयों के साथ नहीं ले सकते 

Azunate 60 injection के इन दवाइयों के साथ लेने से गंभीर side effect हो सकते हैं।

  • Mefloquine
  • Pyrimethamine

 

 

 

 

 

Leave a Comment