Metrogyl 400 tablet Uses in Hindi Best

Metrogyl 400 tablet की जानकारी 

Metrogyl 400 tablet डॉक्टर द्वारा निर्धारित की जाने वाली दवाई है यह मेडिकल स्टोर से टैबलेट के रूप में मिलती है। इसका प्रयोग  खासतौर से पेट में इन्फेक्शन ,अमीबियसिस जैसे रोग को ठीक करने के लिए किया जाता है। इसका उपयोग और भी बिमारियों का इलाज करने के लिए किया जाता है। जिनके बारे में नीचे बताया गया है।

Metrogyl 400 tablet

Metrogyl 400 की खुराक मरीज की उम्र , लिंग व् पिछले स्वास्थ्य की जानकारी के बाद ही निर्धारित की जाती है। इसकी सही मात्रा इस पर निर्भर करती है की मरीज की मुख्य समस्या क्या है और उसे किस तरीके से दवाई दी जा रही है। और भी जानकारी के लिए खुराक वाले खण्ड में जाएँ।

Metrogyl 400 के कुछ सामान्य दुष्प्रभाव भी हैं जैसे मितली , सिरदर्द इन दुष्प्रभावों के अलावा अन्य साइड इफ़ेक्ट भी हैं जिनके बारे में नीचे बताया गया है। यह दुष्प्रभाव सामान्यतः लम्बे समय तक नहीं बने रहते और एक बार इलाज ख़त्म होने पर अपने आप चले जाते हैं।

इसके अलावा Metrogyl 400 का प्रभाव गर्भवती महिलाओं के लिए सुरक्षित है। और जो महिलाएं बच्चों को दूध पिलाती है उन पर इसका प्रभाव माध्यम है आगे चेतावनी वाले खण्ड में यह बताया गया है। की लिवर , किडनी व् ह्रदय पर इसका प्रभाव कैसा होता है।

नीचे दी गयी दवाओं की लिस्ट हमें यह बताती की इन दवाओं के साथ Metrogyl 400 tablet नहीं लेनी चाहिए। अगर आप ऐसा करते हैं। तो आपको गम्भीर समस्या हो सकती है।

अगर आपको पहले से लिवर रोग, न्यूरोपैथी जैसी कोई भी समस्या है  तो आप metrogyl 400 नहीं ले सकते क्योंकि ऐसा करने से आपकी हालत और भी बिगड़ सकती है। इन बिमारियों की पूरी लिस्ट नीचे दी गयी है।

Metrogyl 400 tablet के लाभ व् उपयोग करने का तरीका 

Metrogyl 400 का उपयोग इन बिमारियों का इलाज करने के लिए किया जाता है।

  • पेट में संक्रमण (Stomach infection)
  • बैक्टीरियल संक्रमण (Bacterial infection)
  • दस्त (Diarrhea)
  • अमिबायसिस (Amoebiasis)
  • परजीवी संक्रमण (Parasitic infection)
  • पेट में कीड़े (Stomach worms)
  • पेट में अलसर (Stomach ulcer)

Metrogyl 400 tablet की खुराक – Dose 

metrogyl 400 की खुराक व्यस्क (Adult) में :- 400 से 800 mg दिन में तीन बार 7 दिन तक देते हैं।

metrogyl 400 की खुराक बच्चों (children) में :- 25 से 40 mg/kg नित्य विभाजित मात्राओं में देते हैं।

Metrogyl 400 tablet के दुष्प्रभाव – Side effects 

Metrogyl 400 टैबलेट से होने वाले दुष्प्रभाव side effects

  • मितली (Nausea)
  • उल्टी (Vomiting)
  • पेट दर्द (Stomach pain)
  • सिर दर्द (Headache)
  • भूख न लगना (Loss appetite)
  • जीभ काली पड़ना (Tongue turning black)
  • स्यूडोमेम्ब्रेन्स कोलाइटिस (Pseudomembranous colitis)
  • शिराशोथ (Phlebitis)
  • मुहुँ का बिगड़ा स्वाद (Bad taste in mouth)

Metrogyl 400 tablet से जुडी चेतावनी 

  • जो महिलाएं बच्चों को दूध पिलाती हैं उन पर Metrogyl 400 का प्रभाव कैसा होता हैं ?
  • स्तनपान कराने वाली महिलाओं पर metrogyl 400 के दुष्प्रभाव हो सकतें हैं। अगर ऐसा कुछ महसूस करें तो डॉक्टर से संपर्क करें।
  • क्या गर्भवती महिलाओं के लिए metrogyl 400 सुरक्षित है ?
  • गर्भवती महिलाओं पर metrogyl 400 का कोई दुष्प्रभाव नहीं होता।
  • Metrogyl 400 का ह्रदय पर क्या प्रभाव पड़ता है ?
  • ह्रदय के लिए metrogyl 400 काफी हद तक सुरक्षित है। फिर भी लेने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें।
  • metrogyl 400 टैबलट का लिवर पर क्या असर होता है ?
  • आप metrogyl 400 बिना डॉक्टर की सलाह के ले सकते हैं। क्योकि लिवर पर इसका असर बहुत कम होता है।
  • क्या किडनी के लिए metrogyl 400 टैबलेट नुकसानदायक तो नहीं ?
  • कभी – कभी किडनी के लिए metrogyl 400 से नुकसान हो सकता है।

Metrogyl 400 tablet को कुछ दवाओं के साथ लेने से नकारात्मक प्रभाव 

इन दवाओं के साथ metrogyl 400 लेने से गंभीर दुष्प्रभाव हो सकते हैं।

  • Disulfiram
  • Amoxicillin
  • Amitriptyline
  • Phenytoin
  • Omeprazole
  • Clarithromycin
  • Amiodarone
  • Alfuzosin

 इन बिमारियों से ग्रस्त हो तो Metrogyl 400 tablet न लें या सावधानी बरतें 

अगर आपको इनमे से कोई भी बीमारी है। तो Metrogyl 400 tablet न लें इससे आपकी हालत और भी बिगड़ सकती है। अगर आपके डॉक्टर उचित समझें तो आप इन बिमारियों से ग्रस्त होने के बाबजूद भी ले सकते हैं।

  • शुगर (Sugar)
  • न्यूरोपैथी (Neuropathy)
  • पोटैसियम की कमी (Potassium artery disease)
  • कोरोनिल आर्टरी डिसीज (Coronal artery disease)
  • लिवर रोग (Liver disease)
  • गुर्दे की बीमारी (kidney disease)
  • ह्रदय रोग (Heart disease)

 

Leave a Comment