नमस्कार साथियों ! कैसे हैं आप सभी लोग , आशा करते हैं आप सभी ठीक रहें। आज की यह मेरी पहली पोस्ट है, जिसमें हम बात करेंगे की – Ciplox Tablet Benefits & uses Best in Hindi 2024. यहाँ पर हम बात करेंगे की Ciplox tablet medicine के बारें में , सिपलॉक्स क्या है। कैसे खाई जाती , इसके फायदे क्या हैं , और इससे क्या Side Effects होते हैं। तो चलिए जानते हैं।
Ciplox Tablet क्या है ? Ciplox Tablet Benefits
ciplox tablet एक प्रतिजीवाणु (antibiotic) medicine है यह एक प्रभावशाली जीवाणुनाशक क्विनोलोन है यह दवा विभिन्न प्रकार के इंफेक्शन को ठीक करती है इस दवा का प्रयोग डॉक्टर द्वारा निर्धारित है। यह दवाई आपको हर दुकान और हर मेडिकल स्टोर पर आपको मिल जाएगी। इस दवाई के अंतर्गत टेबलेट्स ,आई ड्रॉप्स और इंजेक्शन आदि।
- सिपलॉक्स टैबलेट के लाभ व् उपयोग करने का तरीका
- सिपलॉक्स टैबलेट की उपलब्धता
- सिपलॉक्स टैबलेट की मात्रा
- सिपलॉक्स टैबलेट के नुकसान
- सिपलॉक्स टैबलेट लेने से विशेष सावधानियाँ
- Ciplox tablet का भोजन और शराब के साथ नकारात्मक
- इन बिमारियों से ग्रस्त हो तो Ciplox tablet ले या सावधानी बरतें
- Ciplox tablet निम्न दवाइयों के साथ न लें
Ciplox tablet के लाभ व् उपयोग करने का तरीका
सिपलॉक्स विषमज्वर (Typhoid), विषमज्वर में प्रथम पसंद औषधि, मूत्रमार्ग संक्रमण (UTI), गोनोरिया, गैस्ट्रोएंट्राइटिस, घाव, स्त्री रोग सम्बंधित संक्रमण, हड्डी व कोमल उत्तकों का संक्रमण क्षताभ (Chancroid ) श्वसन संक्रमण में अन्य प्रतिजीवाणुओं के साथ इसे दिया जाता है। सैप्टिक (ग्राम निगेटिव सेप्टिसीमिया) में Cephalosporine के साथ Ciprofloxacin दिया जाता है। (Meningitis) यानि दिमाग का बुखार में भी इसका प्रयोग होता है।
Ciplox उपलब्धता
Ciprofloxacin टैबलेट इंजेक्शन व् Eye Drop
Ciplox tablet की मात्रा-खुराक
Adult Dose :- 250 से 500 mg दिन में दो बार प्रतिदिन व् Injection Dose :- 200 से 400 mg दिन में दो बार प्रतिदिन
Children Dose :- 5 से 15 mg/kg प्रतिदिन व् Injection Dose :- 5 से 10 mg/kg प्रतिदिन विभाजित मात्राओं में।
सिपलॉक्स टैबलेट की खुराक को इस्तेमाल करने का तरीका।
- बीमारी -साइनोसाइटिस
- खाने से पहले या बाद –खाने के बाद
- दवा की मात्रा – 1 टैबलेट दिन में 2 बार
- दवा लेने की अवधि – 2 हफ्ते
- अन्य निर्देश – डॉक्टर के पर्मानुसार।
सिपलॉक्स टैबलेट का नुकसान Side Effect
सिरदर्द, पेटदर्द, सिर चकराना, उल्टी सा महसूस करना, कम्पन्न, उलझन(Confusion), मिरगी, फुंसी, देखने में धुंदलापन, जोड़ो में दर्द, दिमाग के सोचने की क्षमता काम हो जाना, स्वाद व् सूंघने का ज्ञान न होना, सुस्ती, घबराहट आदि दुष्प्रभाव होते हैं।
Ciplox tablet लेने से विशेष सावधानियाँ
सिपलॉक्स टैबलेट बच्चों में यह औषधि तभी देनी चाहिए जब उससे होने वाले लाभ औषधि के दुष्प्रभावों से बहुत अधिक है। इसके अतिरिक्त वृक्क विकार, मिरगी प्रमाण, मशीनों पर कार्य करने वाले लोग, 60 वर्ष से ऊपर वाले लोग बहुत सावधानी से अति आवश्यक होने पर ही लें।
Ciplox tablet लेने का भोजन व् शराव के साथ नकारात्मक
इस दवा को खाने के साथ लेने से दुष्प्रभाव गंभीर हो सकते हैं।
इस दवाई और शराब का सेवन करने से आपके स्वाथ्य को गंभीर सिद्ध हो सकता है।
इन बीमारियों से ग्रस्त हो तो सिपलॉक्स टैबलेट न लें या सावधानी बरतें
अगर आपको इनमे से कोई भी बीमारी है तो इस दवाई को न लें क्योंकि इससे आपकी स्तिथि बिगड़ सकती है अगर आपके डॉक्टर उचित समझें तो इन रोगों से ग्रसित होने को बाबजूद भी ले सकते हैं।
अनियमित दिल की धड़कन,कैल्सियम की कमी,ह्रदय रोग,शुगर,गुर्दे की बीमारी,लिवर रोग आदि।
Ciplox tablet का निम्न दबाइयों के साथ नकारात्मक प्रभाव
सिपलॉक्स टैबलेट को इन दबाइयों के साथ लेने से गंभीर दुष्प्रभाव या side effect हो सकते हैं।
Deriphyllin Injection व् Deriphyllin Tablet, Warfarin Tablet, Glimepiride Tablet, Roxithromycin eye drop, Rifampicin Tablet आदि।
सिपलॉक्स टैबलेट से सम्बंधित चेतावनी।
- गर्भवती महिलाओं पर इस दवाई के साइडइफेक्ट हो सकते हैं। अगर ऐसा हो तो आप अपने डॉक्टर से तुरंत मिले।
- इस दवाई का अधिक सेवन करने से आपको इसकी आदत लग सकती है। इसिलिय डॉक्टर की सलाह के बिना सिपलॉक्स टैबलेट का सेवन न करें।
- कभी कभी सिपलॉक्स टैबलेट से किडनी को नुकसान पहुँच सकता है।