नमस्कार! दोस्तों आज हम बात करेंगे Taxim यानि (Cefotaxime) इंजेक्शन के बारे में इस ब्लॉग में आपको taxim इंजेक्शन के बारे सारी जानकारी मिलेगी जैसे दुष्प्रभाव (Side effects), मात्रा (Dose), उपयोग, गर्भवती महिला को देना चाहिए या नहीं शराब पिए हुए व्यक्ति को दे या नहीं और भी कई सारी जानकारी देखने को मिलेंगी।
अगर आपको पहले से गुर्दे की बीमारी जैसी कोई समस्या है. तो Taxim इंजेक्शन देने की सलाह नहीं दी जा सकती क्योंकि इसके दुष्प्रभाव पड़ सकते हैं। ऐसी कोई अन्य समस्या भी है, तो आप Taxim इंजेक्शन न लें।
टैक्सिम (Cefotaxim) यह सैफेलोस्पोरिन की तीसरी पीढ़ी (Third Generation) की ब्रोड स्पैक्ट्रम (Broad spectrum) एन्टीबायोटिक दबाई है। जो संक्रमण से लड़ने व् रोकने में मदद करता है ये इंजेक्शन के रूप में दिया जाता है। और मुख्य रूप से बैक्टेरियल इन्फेक्शन को ट्रीट करने के लिए प्रयोग किया जाता है। जैसे :- जननमूत्र संक्रमण, मस्तिष्क ज्वर, सूजन, आदि।
टैक्सिम इंजेक्शन के फायदे
टैक्सिम इंजेक्शन डॉक्टर द्वारा लिखी जाने वाली दवा है जो इंजेक्शन के रूप में मेडिकल से प्राप्त करनी पड़ती है यह दवाई खासतौर से दिमागी भुखार के लिए इस्तेमाल की जाती है और भी अन्य बिमारियों में भी काम आता है जिसके बारे में नीचे बताया गया है।
- साँस मार्ग का संक्रमण (Respiratory Tract Infection)
- जननांग एवं मूत्र मार्ग संक्रमण (Genitourinary Infection)
- सूजाक (Gonorrhea)
- मस्तिष्क ज्वर (Meningitis)
- केन्द्रीय तंत्रिका तंत्र के संक्रमण (Nervous System Infection)
- सैफ्टीसीमियाँ (Septicemia)
- अस्थि एवं जोड़ों के संक्रमण (Joints and Bones Infection)
- अन्तः हृद्शोथ (Endocarditis)
- सर्जिकल संक्रमण (Surgical Infection) आदि।
Taxim इंजेक्शन के नुकसान (Side effect)
टैक्सिम इंजेक्शन के साइड इफेक्ट सामान्यतः लम्बे समय तक नहीं रहते और एक बार इलाज मिलने के बाद खत्म हो जाते हैं। अगर ये साइड इफ़ेक्ट लम्बे समय बने रहते है तो जल्द ही अपने डॉक्टर से संपर्क करें।
- सिर दर्द (Headache)
- उल्टियाँ (Vomiting)
- दस्त (Diarrhea)
- त्वचा पर लाल चकत्ते (Skin Rash)
- औषध ज्वर (Drug Fever)
- जी मिचलाना (Nausea)
- इंजेक्शन लगाने वाले स्थान पर दर्द (Pain at Injection site) आदि।
प्रगोग– मार्ग (Route)
टैक्सिम इंजेक्शन का प्रयोग (Intramuscular) अंतःपेशीय और (Intravenous) अंतःशिरीय मार्ग द्वारा किया जाता है।
अगर आप इन बीमारियों से ग्रस्त हो तो Taxim इंजेक्शन न लें या सावधानी बरतें :-
अगर आपको इनमे से कोई भी बीमारी है तो आप टैक्सिम इंजेक्शन न लें क्योकि इससे आपकी हालत बिगड़ सकती है। अगर डॉक्टर ठीक समझें तो आप इन बीमारियों से ग्रसित होने के बाद भी टैक्सिम इंजेक्शन ले सकते हैं। जैसे :-
- गुर्दे की बीमारी (Kidney disease)
- पेट में सूजन (Stomach swelling)
- आंतों में सूजन (Intestinal inflammation)
- लिवर रोग ( Liver disease)
टैक्सिम इंजेक्शन की मात्रा (Dose)
टैक्सिम इंजेक्शन की Dose खुराक व्यस्क (Adult) में :- 1 gram से 2 gram तक प्रत्येक 12 – 12 घण्टे पर देते हैं। अन्यतः डॉक्टर पर्मानुसार
टैक्सिम इंजेक्शन की Dose खुराक बच्चों (Children) में :- नवजात शिशु खुराक (Neonates Dose) 50mg प्रति किलोग्राम दो बराबर भागों में बाँटकर प्रति दिन 12 – 12 घण्टे पर।
बड़े बच्चों में 50mg से 100mg प्रति किलोग्राम प्रति दिन दो बराबर भागों में बाँटकर 12 – 12 पर दें अन्यतः डॉक्टर पर्मानुसार।
टैक्सिम इंजेक्शन से सम्बन्धित पूँछे जाने वाले सबाल व् उनके उत्तर
सबाल (Question) :- क्या Taxim इंजेक्शन गर्भवती महिला को देना ठीक है ?
उत्तर (Answer) :- गर्भवती महिलाएं Taxim इंजेक्शन को बिना हिचकिचाहट के ले सकतीं हैं।
सबाल (Question) :- क्या Taxim इंजेक्शन स्तनपान कराने वाली महिलाओं के लिए ठीक है ?
उत्तर (Answer) :- स्तनपान कराने वाली महिलाओं के लिए Taxim इंजेक्शन कोई नुकसान नहीं पहुँचाता।
सबाल (Question) :- टैक्सिम इंजेक्शन का ह्रदय पर क्या प्रभाव होता है ?
उत्तर (Answer) :- टैक्सिम इंजेक्शन का ह्रदय पर कोई नुकसान नहीं होता।
सबाल (Question) :- अगर किसी ने शराब पी रखी है क्या वो Taxim इंजेक्शन ले सकता है ?
उत्तर (Answer) :- अगर आपने शराब पी रखी है तो आप इसे डॉक्टर की सलाह पर इसे ले सकते हैं।
वीडियो https://www.youtube.com/watch?v=hMNXjweGN70