Zerodol sp tablet uses & side effect in Hindi Best (11)

Zerodol sp tablet की जानकारी 

Zerodol sp tablet एक प्रदाहनाशक तथा वातनाशक दवा है यह एक कॉम्बिनेशन दवाई है ,जो अनेक प्रकार के दर्दों  व् सूजन को दूर करने के साथ ,यह ऊतक निर्माण (Repair) में भी सहायता करता है। जो तीन दवाओं के मिश्रण से मिलकर बानी है।

Zerodol sp tablet

  • Aceclofenac:- जो दर्द और सूजन को कम करता है।
  • Paracetamol :- जो बुखार और हल्के दर्द को कम करता है।
  • Serratiopeptidase:- जो सूजन को कम करने में मदद करता है।

Zerodol sp डॉक्टर के द्वारा लिखे गए पर्चे पर मिलने वाली दवाई है। जो मेडिकल स्टोर पर tablet के रूप में मिलती है। इसका उपयोग मुख्य रूप से मांसपेशियों में दर्द ,जोड़ों का दर्द इसके अलावा इसका प्रयोग अन्य बिमारियों में भी किया जाता है। जिनके बारे में नीचे बताया गया है।

इसके अलावा Zerodol sp की खुराक मरीज की उम्र ,लिंग व बजन के आधार पर निर्धारित की जाती है। यह दवाई कितनी मात्रा में देनी है यह इस पर निर्भर करता है. की मरीज की मूल समस्या क्या है. और उसे किस तरीके से दवाई दी जा रही है। पूर्ण रूप से जानने के लिए खुराक वाले खण्ड में जाएँ।

Zerodol sp के कुछ दुष्प्रभाव भी देखे जाते हैं. इनके अलावा कुछ सामान्य नुकसान भी हैं जैसे :- मितली, उल्टी, दस्त यह ज्यादा लम्बे समय तक नहीं बने रहते और एक बार इलाज पूरा होने पर अपने आप सही हो जाते हैं। अगर यह साइड इफ़ेक्ट बिगड़ जाते हैं. या लम्बे समय तक बने रहते हैं। तो अपने डॉक्टर से संपर्क करें सम्पूर्ण जानकारी के लिए साइड इफ़ेक्ट वाले खण्ड में जाएँ।

इसके अलावा गर्भवती महिलाओं के लिए Zerodol tablet का प्रभाव गंभीर होता है। और जो महिलाएं बच्चों को दूध पिलाती हैं, उन पर भी इसका प्रभाव गंभीर होता है, नीचे दिय गए चेतावनी वाले खण्ड में यह बताया गया है. की किडनी, लिवर, ह्रदय पर Zerodol sp का प्रभाव कैसा होता है।

Zerodol sp टैबलेट को कुछ दवाओं के साथ लेने से गंभीर समस्या हो सकती है. ऐसी दवाओं की पूरी लिस्ट नीचे दी गयी है।

अगर आपको पहले से ही गुर्दे की बीमारी, दमा, दिल का दौरा जैसे कोई भी बीमारी है. तो आप Zerodol sp टैबलेट नहीं ले क्योंकि इससे आपकी हालत और भी बिगड़ सकती है। ऐसी कुछ और भी बीमारी हैं. जिनके बारे में नीचे बताया गया है।

Zerodol sp tablet के लाभ व् उपयोग करने का तरीका 

Zerodol sp टैबलेट का उपयोग इन बिमारियों का इलाज करने के लिए किया जाता है।

  • कमर दर्द (Back pain)
  • चोट का दर्द (Pain from injury)
  • मांसपेशियों का दर्द (Muscle pain)
  • जोड़ों का दर्द (Joint pain)
  • सूजन (Swelling)
  • तीब्र दर्द (Intense pain)
  • दाँतों के दर्द (Toothache)

Zerodol sp tablet की खुराक – Dose 

यह अधिकतर मामलों में दी जाने वाली Zerodol sp की खुराक है. कृपया ध्यान  रहे हर मरीज व् उनका मामला अलग हो सकता है. इसलिए मरीज की उम्र, लिंग व स्वास्थ्य की पिछली जानकारी के बाद ही निर्धारित की जाती है।

Zerodol की खुराक व्यस्क (Adult) में :- 1 टैबलेट दिन में एक बार या दो बार दे सकते हैं।

Zerodol sp tablet के दुष्प्रभाव-Side effects 

Zerodol sp टैबलेट से होने वाले दुष्प्रभाव

  • अपच (Indigestion)
  • दस्त (Diarrhea)
  • पेट फूलना (Abdominal distension)
  • मितली (Nausea)
  • उदरशूल (Colic)
  • चक्कर आना (Dizziness)
  • त्वचा पर दाने (Skin rash)
  • पेट दर्द (Stomach pain)

Zerodol sp tablet से जुडी चेतावनी 

  • क्या Zerodol tablet गर्भवती महिलाओं के लिए सुरक्षित है ?
  • गर्भवती महिलाओं पर Zerodol के कई दुष्प्रभाव होते हैं इसलिए यह गर्भवती महिलाओं के लिए असुरक्षित है।
  • जो महिलाएं बच्चों को दूध पिलाती हैं उन पर Zerodol sp प्रभाव कैसा होता है ?
  • स्तनपान कराने वाली महिलाओं पर zerodol टैबलेट का प्रभाव गभीर होता है. इसलिए इसे बिना डॉक्टर की सलाह के न दें।
  • क्या लिवर पर Zerodol sp टैबलेट का असर होता है ?
  • लिवर पर आप Zerodol sp का बुरा असर महसूस कर सकते है. ऐसा कुछ होने पर दवा लेना बन्द कर दें।
  • किडनी पर Zerodol sp टैबलेट का क्या प्रभाव पढ़ता है ?
  • बिना डॉक्टर की सलाह के Zerodol sp टैबलेट न लें, क्योंकि यह आपकी किडनी को नुकसान पहुँचा सकती है।
  • क्या Zerodol sp टैबलेट ह्रदय को नुकसान पहुँचाती है ?
  • Zerodol tablet आपके ह्रदय को नुकसान पहुँचा सकती है। इसलिए आप इसे बिना डॉक्टर की सलाह के नहीं ले सकते।

Zerodol sp tablet का कुछ दवाओं के साथ नकारात्मक प्रभाव 

इन दवाओं के साथ Zerodol sp टैबलेट लेने से गंभीर समस्या हो सकती है।

  • Methotrexate
  • Ramipril
  • Ketorolac
  • Fluconazole
  • Miconazole
  • Voriconazole

इन बिमारियों से ग्रस्त हो तो आप Zerodol sp tablet नहीं ले सकते 

अगर आपको इनमे कोई भी बीमारी है। तो आप Zerodol sp tablet नहीं ले सकते। क्योंकि इससे आपकी हालत और भी बिगड़ सकती है। अगर डॉक्टर उचित समझें तो आप इन बिमारियों से ग्रस्त होने के बावजूद भी Zerodol sp टैबलेट ले सकते हैं।

  • लिवर रोग (Liver disease)
  • किडनी रोग (Kidney disease)
  • ग्लूकोमा (Glaucoma)
  • दिल की बीमारी (Heart disease)
  • दमा (Asthma)

 

1 thought on “Zerodol sp tablet uses & side effect in Hindi Best (11)”

Leave a Comment