नमस्कार साथियों आज की ये हमारी पहली पोस्ट है। जिसके बारे में हम आपको बताएँगे बो पोस्ट है – Paracetamol (पेरासिटामोल) Uses & side Effects, पेरासिटामोल क्या है, इसके फायदे नुकसान क्या है व् इसकी Dose के बारे बताएँगे तो चलिए जानते हैं।
पेरासिटामोल क्या है ?
पेरासिटामोल एक अच्छी ज्वरनाशक (Antipyretic) तथा दर्द निवारक (Analgesic) दवाई है। यह अफीम रहित होती है। पैरासीटामोल एंजाइम (Enzyme) साइक्लोक्सीजनेज (Cyclo-oxygenase) (जो कि सामान्य कोशिकाओं में अधिकतर पाया जाता है) की क्रियाशीलता कम करके प्रोस्टाग्लेंडिग (Prostaglandin) के संश्लेषण (Synthesis) को कम कर देती है।
जिन रोगियों को एस्पिरिन या या अन्य दूसरी ज्वरनाशक औषधि का प्रयोग नहीं किया जा सकता हो ऐसे रोगियों को पैरासीटामोल दी जा सकती है। यह औषधि हल्की शोथनाशक (Weak anti inflammatory) भी होती है।
प्रयोग – मार्ग (Rout)
पैरासीटामोल दबाई का प्रयोग मुख मार्ग (Oral route) द्वारा तथा अन्तः पेशीय मार्ग (Intramuscular route) तथा अन्तः शिरीय मार्ग (intravenous route) द्वारा भी किया जाता जाता है।
पेरासिटामोल का सारांश
- दबाई का प्रभाव – 15 से 60 मिनट में
- शरीर में दबाई का प्रभाव – 6 घण्टे तक रहता है
- उपलब्धता – टैबलेट,सीरप,इंजेक्शन तथा ड्रॉप्स के रूप में प्राप्त
- संवर्ग – नॉनओपीआइड एनाल्जेसिक्स
- निषेध – हाइपरसेंसीटिविटी
पैरासीटामोल कैसे काम करता है
Paracetamol का उपयोग 70 सालों से पहले से किया जा रहा है। दर्द व् बुखार को कम करने में यह दवाई कैसे काम करती है यह पूरी तरह से पता नहीं चल पाया है। पैरासीटामोल की खुराक लेने के 15 से 60 मिनट में दर्द कम होने लगता है और बुखार कम होने लगता है जिसका असर लगभग 4 से 6 घण्टे तक रहता है।
पैरासीटामोल का प्रयोग किन-किन बिमारियों में किया जाता है
पैरासीटामोल का प्रयोग कुछ इन बिमारियों में किया जाता है। जैसे :-
- दर्द (Aches)
- बुखार (Fever)
- जोड़ो का दर्द (Arthralgia)
- अस्थि सन्धि शोध (Osteoarthritis)
- सिर का दर्द (Headache)
- मांसलता में पीड़ा (Myalgia)
- कान का दर्द (Ear pain)
- दाँत का दर्द (Toothache)
- नशों का दर्द (Neuralgia)
- ऑपरेशन के बाद का दर्द (Post operative pain)
पैरासीटामोल से होने वाले दुष्प्रभाव -Side Effects
पैरासीटामोल (Paracetamol) से होने Side Effects – जैसे :-
- जी मिचलाना (Nausea)
- दस्त (Diarrhea)
- सिर दर्द (Headache)
- पेट में दर्द (Abdominal Pain)
- नाक की एलर्जी (Rhinitis)
- वायु विवरशोध (Sinusitis)
- एलर्जिक प्रतिक्रिया (Allergic reaction)
- त्वचा पर लाल चकत्ते (Skin Rash)
- अपच (Dyspepsia)
खुराक -मात्रा – Dose
पैरासीटामोल की खुराक की मात्रा (Dose)
Dose वयस्क (Adult) में – 0.5 gram से 1 gram प्रत्येग 4-4 घण्टे या 6-6 घण्टे पर देते है। और अधिकतम मात्रा 4 gram प्रीतिदिन तक दे सकते हैं।
Dose Children बच्चों में – तीन माह तक के बच्चे को 10 mg. प्रति किलोग्राम और तीन माह से एक वर्ष के बच्चे को 60 mg. से 120 mg. तक दे सकते हैं और एक वर्ष से पाँच वर्ष के बच्चे को 120 mg. से 250 mg. तक और 6 वर्ष से 12 वर्ष तक के बच्चे को 250 mg. से 500 mg तक दिन में तीन बार या चार बार दे सकते हैं।
Paracetamol का निम्न दवाइयों के साथ नकारत्मक प्रभाव (Interaction)
- Alcohol-एल्कोहोल के साथ paracetamol का प्रयोग करने से (Liver toxicity) यकृत विषाक्तता बढ़ जाती है।
- Paracetamol का वारफारिन (Warfarin) दबाई के साथ प्रयोग करने से स्कन्दनरोधी (Anticoagulant) दबाइयों की क्रिया बढ़ जाती है।
- जिडोवूडीन (Zidovudine) के साथ Paracetamol दबाई का प्रयोग करने से paracetamol दबाई के दुष्प्रभाव (Side effect) होने की स्थिति बढ़ जाती है।
- Paracetamol के साथ मैटोक्लोप्रामाइड (Metoclopramide) का प्रयोग करने से प्लाज्मा स्तर (Plasma level) में वृद्धि हो जाती है।
- पैथिडीन (Pethidine) एवं प्रोपैन्थेलीन (Propantheline) पैरासीटामोल के अवशोषण (Absorption) को घटा देती है।
Paracetamol से सम्बंधित कुछ सबाल-जबाव
- क्या Paracetamol गर्भबती महिला के लिए देना सुरक्षित है?
- Paracetamol का गर्भबती महिला पर कोई दुष्प्रभाव नहीं पड़ता।
- क्या Paracetamol स्तनपान करने वाली महिला के लिए देना सुरक्षित है ?
- स्तनपान कराने वाली महिला Paracetamol का सेवन कर सकती है।
- Paracetamol ज्यादा समय तक सेवन करने से क्या होगा ?
- Paracetamol का अधिक सेवन करने पर हेपेटिक इन्जरी का खतरा बढ़ जाता है अतः पैरासीटामोल का अधिक सेवन करना वर्जित है।
निष्कर्ष :- अगर आपको पोस्ट अच्छी लगी हो तो कमेंट में हमें जरूर बताएं।