ALPRAX 0.5 tablet की जानकारी
ALPRAX 0.5 tablet एक अच्छी चिन्ताहारक (Anxiolytic) दवाई है. मध्यम स्तर के अवसाद (Depression) में यह दवाई चिंता को अच्छा रखने में सहायक होती है। मुख्य रूप से यह चिन्ता जनित अवसाद में अधिक उपयोगी है। तथा भय से उत्पन्न अवस्थाओं में भी प्रभावी है।
ALPRAX 0.5 डॉक्टर के पर्चे पर मिलने वाली दवा है। जो मेडिकल स्टोर से टैबलेट के रूप में मिलती है। जिसे मुख्य रूप से चिन्ता के लिए उपयोग किया जाता है। इसका प्रयोग और भी बिमारियों के लिए किया जाता है जिनके बारे में नीचे बताया गया है।
ALPRAX tablet की खुराक मरीज की उम्र , लिंग व् उसके स्वास्थ्य संबंधी पिछली समस्याओं पर निर्भर करती है। यह दवा कितनी मात्रा देनी है। यह इस आधार पर निर्भर करता है। की मरीज की मूल समस्या क्या है और उसे किस मात्रा में दवाई दी जा रही है। और भी जानकारी के खुराक वाले खण्ड में जाएँ।
ALPRAX tablet के कुछ दुष्प्रभाव भी होते हैं. जो लम्बे समय तक नहीं बने रहते और एक इलाज खत्म होने पर ठीक भी हो जाते हैं। अगर ये साइड इफ़ेक्ट बिगड़ जाते हैं या लम्बे समय तक बने रहते हैं। तो तुरन्त डॉक्टर से सम्पर्क करें। और भी जानकारी के लिए साइड इफ़ेक्ट वाले खण्ड में जाएँ।
इसके अलावा गर्भवती महिलाओं पर ALPRAX tablet का प्रभाव माध्यम होता हैं। और जो महिलाएं बच्चों को दूध पिलाती हैं। उन पर भी इसका प्रभाव मध्यम होता हैं। नीचे चेतावनी वाले खण्ड यह बताया गया है की ह्रदय , किडनी , लिवर पर ALPRAX 0.5 tablet का प्रभाव कैसा होता है।
ऐसी कुछ दवाएँ भी हैं. जिनके साथ ALPRAX tablet नहीं ले सकते क्योंकि ऐसा करने से आपकी हालत और भी खराब हो सकती है। इन दवाओं की लिस्ट नीचे दी गयी है।
इसके साथ ही कुछ ऐसी समस्याएं भी हैं. जिनके बारे में नीचे बताया गया है। इन समस्याओं के होते हुए आप alprex tablet नहीं ले सकते।
ALPRAX 0.5 tablet के लाभ व् उपयोग करने का तरीका
ALPRAX tablet का उपयोग इन बिमारियों का इलाज करने के लिए किया जाता है।
- अनिद्रा (Insomnia)
- घबराहट (Nervousness)
- चिन्ता (Anxiety)
- बिना कारण का डर (Fear without reason)
- अवसाद जनित चिन्ता (Depressive anxiety)
- अवसाद (Depression)
- संत्रात (in the orange)
ALPRAX 0.5 tablet की खुराक – DOSE
यह अधिकतर मामलों में दी जाने वाली ALPRAX की खुराक है। कृपया याद रखें की हर रोगी और उनका मामला अलग हो सकता है।
ALPRAX tablet की खुराक (Dose):- चिंता (Anxiety) में – 0.25 से 0.5 mg दिन में 2 से 3 बार देते हैं। अधिकतम मात्रा 4 mg बराबर विभाजित मात्रा में दे सकते हैं।
चिंता के अवसाद (Anxiety with depression) के सभी रोगियों को प्रारम्भ में 1.5 mg प्रतिदिन बराबर विभाजित मात्रा में बाँटकर इसके उपरान्त 1.5 mg से 4.5 तक आवश्यकतानुसार बराबर विभाजित मात्रा में देते हैं।
ALPRAX 0.5 tablet के दुष्प्रभाव – Side effects
ALPRAX 0.5 tablet के कुछ साइड इफ़ेक्ट
- जी मिचलाना (Nausea)
- अरुचि (Disinterest)
- सुस्ती (Laziness)
- खुजली (Itching)
- याददाश्त की कमी (Loss of memory)
- हकलाहट (Stuttering)
- मुँह सूखना (Dry mouth)
- थकान (Tiredness)
- सर दर्द (Headache)
ALPRAX 0.5 tablet से जुडी चेतावनी
- क्या ALPRAX 0.5 टैबलेट गर्भवती महिलाओं के लिए सुरक्षित है ?
- गर्भवती महिलाओं पर alprax के गंभीर साइड इफ़ेक्ट हो सकते हैं। इसलिए इसको लेने से पहले डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।
- जो महिलाएं बच्चों को दूध पिलाती हैं उन पर ALPRAX 0.5 टैबलेट का प्रभाव कैसा होता है ?
- स्तनपान करने वाली महिलाओं पर ALPRAX के गंभीर दुष्प्रभाव हो सकते हैं। ऐसे विपरीत प्रभाव मह्सूस करें तो डॉक्टर से संपर्क करें।
- क्या ह्रदय पर ALPRAX 0.5 का प्रभाव पड़ता है ?
- डॉक्टर से परामर्श लेने बाद उपयोग करें।
- ALPRAX 0.5 का लिवर पर क्या असर होता है ?
- क्या ALPRAX 0.5 टैबलेट किडनी के लिए नुकसानदायक तो नहीं ?
ALPRAX 0.5 tablet का कुछ दवाओं के साथ नकारत्मक प्रभाव
इन दवाओं के साथ ALPRAX 0.5 टैबलेट लेने से गंभीर साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं।
- Ketoconazole
- codeine
- Fluoxetine
- Morphine
- Erythromycin
- Diltiazem
- Digoxin
इन बिमारियों से ग्रस्त हो तो ALPRAX 0.5 tablet न लें या सावधानी बरतें
अगर आपको इनमे कोई भी रोग है। तो आप ALPRAX 0.5 टैबलेट को न लें क्योंकि इससे आपकी हालत और भी बिगड़ सकती है। अगर आपके डॉक्टर उचित समझें तो आप इन बिमारियों से ग्रस्त होने के बाबजूद भी ALPRAX 0.5 tablet ले सकते हैं।
- बेहोशी (Unconsciousness)
- गम्भीर पेशीय दुर्बलता (Severe muscular weakness)
- श्वसन अवसाद (Respiratory depression)
- लिवर रोग (Liver disease)