5Amorolfine Cream की जानकारी
Amorolfine Cream डॉक्टर द्वारा निर्धारित की जाने वाली एंटीफंगल दवाई है यह हमें मेडिकल स्टोर से क्रीम के रूप में मिलती है। इसका प्रयोग त्वचा, नाखूनों या पैरों में फंगल संक्रमण के इलाज के लिए किया जाता है। इसका उपयोग और भी बिमारियों का इलाज के लिए किया जाता है। जिनके बारे में नीचे बताया गया है।
Amorolfine को कितनी मात्रा में लेना है, यह पूर्ण रूप से मरीज की उम्र, लिंग, वजन और चिकित्सक के इतिहास पर निर्भर करता है। यह खुराक मरीज की परेशानी और दवा देने के तरीके पर निर्भर करता है, और भी जानने के लिए खुराक वाले खण्ड में जाएँ।
Amorolfine के कुछ दुष्प्रभाव भी होते हैं, जिनके बारे में नीचे बताया गया है। यह साइड इफ़ेक्ट ज्यादा लम्बे समय तक नहीं बने रहते और इलाज पूरा होने पर जल्द ही ख़त्म हो जाते हैं अगर ये समस्याएं लम्बे समय तक बानी रहती हैं तो डॉक्टर से संपर्क करें।
इसके अलावा Amorolfine का प्रभाव गर्भवती महिलाओं पर मध्यम होता है। और स्तनपान कराने वाली महिलाओं पर भी मध्यम होता है हमें यहाँ पर यह जानना जरूरी है की लिवर, किडनी और हार्ट पर इसका प्रभाव कैसा होता है।
Amorolfine के साथ कुछ दवाओं को लेने से गंभीर दुष्प्रभाव हो सकते हैं इन दवाओं की पूरी लिस्ट नीचे दी गयी है।
अगर पहले से कुछ समस्याएं हैं तो आप Amorolfine नहीं ले सकते क्योंकि इससे आपकी समस्या और भी बढ़ सकती है इन समस्याओं की पूरी लिस्ट नीचे दी गयी है।
Amorolfine Cream के लाभ व् उपयोग करने का तरीका
Amorolfine का उपयोग केवल बाहरी अंगों पर किया जाता है और इन बिमारियों का इलाज करने के लिए किया जाता है।
- नाखूनों में कवक (Fungus in nails)
- फंगल इन्फेक्शन (Fungal infection)
- दाद (Dad)
- खुजली (Itching)
- जलन (Burning)
- लालिमा (Redness)
Amorolfine Cream की खुराक – Dose
यह अधिकतर मामलों में दी जाने वाली Amorolfine की खुराक है, कृपया याद रहे की मरीज की उम्र, लिंग और वजन व् चिकित्सक के पिछले इतिहास व् अन्य कारकों के आधार पर निर्धारित की जाती है।
- त्वचा पर फंगल इन्फेक्शन होने पर :- दिन में दो बार cream को हल्का लगाएं 2 से 4 सप्ताह तक या फिर डॉक्टर की सलाह से।
Amorolfine Cream के दुष्प्रभाव – Side effects
Amorolfine से होने वाले हल्के साइड इफ़ेक्ट
- त्वचा की झिल्ली उतरना (Peeling of the skin)
- त्वचा में जलन (Skin irritation)
- लालिमा (Redness)
- खुजली (Itching)
- सूजन (Swelling)
- सूखापन (Dryness)
Amorolfine से होने वाले गंभीर साइड इफेक्ट्स
- चेहरे पर सूजन (Swelling on face)
- होंठ पर सूजन (Swelling on lip)
- सांस लेने में दिक्कत ((Difficulty breathing)
- जीभ पर सूजन (Swelling on tongue)
- चक्क्ते (Chakta)
Amorolfine Cream से जुडी चेतावनी
- क्या गर्भवती महिलाओं पर Amorolfine का प्रभाव सुरक्षित है ?
- गर्भवती महिलाओं को Amorolfine क्रीम को डॉक्टर की सलाह से ले सकते हैं।
- स्तनपान कराने वाली महिलाओं पर Amorolfine का प्रभाव क्या होता है ?
- स्तनपान कराने वाली महिलाओं के लिए डॉक्टर से पूँछकर ही इस्तेमाल करनी चाहिए।
- लिवर पर Amorolfine का क्या प्रभाव पड़ता है ?
- लिवर पर Amorolfine का कोई बुरा प्रभाव नहीं पड़ता इसे आप बिना डॉक्टर की सलाह के ले सकते हैं।
- किडनी पर Amorolfine क्रीम का क्या असर होता है ?
- किडनी के लिए Amorolfine क्रीम हानिकारक नहीं होती इसे आप बिना डॉक्टर की सलाह के ले सकते हैं।
- ह्रदय के लिए Amorolfine cream हानिकारक तो नहीं ?
- ह्रदय के लिए Amorolfine क्रीम कोई नुकसान नहीं पहुँचाती इसे आप बिना डॉक्टर की सलाह के भी ले सकते हैं।
Amorolfine Cream के कुछ दवाओं के साथ नकारात्मक प्रभाव
इन दवाओं के साथ Amorolfine क्रीम लेने से आपकी स्थति और बिगड़ सकती है।
- Clotrimazole
- Ketoconazole
- Terbinafine
- Hydrocortisone
- Betamethasone
इन बिमारियों से ग्रस्त हो तो Amorolfine Cream न लें या सावधानी बरतें
अगर आपको इनमें से कोई भी बीमारी है तो आप Amorolfine Cream नहीं ले सकते क्योंकि इससे आपकी हालत और भी बिगड़ सकती है अगर आपके डॉक्टर उचित समझें तो आप इन बिमारियों से ग्रस्त होने के बावजूद भी ले सकते हैं
- किसी अन्य पदार्थ से एलर्जी (Allergy to other substance)
- कटे, फटे, जले (Cuts, torn, burnt)