Arteether injection की जानकारी
Arteether injection एक चीनी पौधे से प्राप्त रसायन आर्टिमिसनीन का एक संश्लेषित उत्पाद है. दवाई प्लाज्मोडियम फैल्सीपेरम मलेरिया के लिए उपयोग में लाये जाने पर उसके शाइजोंट को प्रभावी रूप से नष्ट कर देता है।
Arteether इंजेक्शन डॉक्टर के पर्चे पर मिलने वाली दवाई है। जो मेडिकल स्टोर पर मिलती है. इसका प्रयोग खासतौर से मलेरिया का इलाज करने के लिए किया जाता है।
Arteether इंजेक्शन की खुराक मरीज की उम्र, लिंग व् वजन के आधार पर निर्धारित की जाती है। इसकी सही मात्रा इस पर निर्भर करती है. की मरीज की मुख्य समस्या क्या है और उसे किस तरीके से दवाई दी जा रही है। और भी जानकारी के लिए खुराक वाले खण्ड में जायें।
इसके अलावा Arteether के कुछ दुष्प्रभाव भी होते हैं जिनके बारे में नीचे बताया गया है। यह दुष्प्रभाव ज्यादा लम्बे समय तक नहीं बने रहते और एक बार इलाज पूरा होने पर ठीक भी हो जाते हैं. अगर ये साइड इफ़ेक्ट बिगड़ जाते हैं या लम्बे समय तक बने रहते हैं। तो अपने डॉक्टर से संपर्क करें।
Arteether इंजेक्शन का प्रयोग गर्भवती महिलाओं के लिए निषेध है और जो महिलाऐं बच्चों को दूध पिलाती हैं। उनके लिए भी इसका प्रयोग निषेध है। हमें यहाँ पर यह जानना जरूरी है. की लिवर, किडनी और ह्रदय पर arteether का प्रभाव कैसा होता है। नीचे चेतावनी वाले खण्ड में बताया गया है।
अगर आपको पहले से लिवर रोग जैसी समस्याएं है. तो Arteether इंजेक्शन नहीं ले सकते क्योंकि इससे आपकी हालत और बिगड़ सकती है। कुछ और समस्याएं हैं. जिनके बारे में नीचे बताया गया है।
इन सभी परिस्थतियों के अलावा Arteether injection को कुछ अन्य दवाओं के साथ लेने से गंभीर प्रतिक्रिया क्र सकता है। इन दवाओं की पूरी लिस्ट निचे दी गयी है।
Arteether injection के लाभ व उपयोग करने का तरीका
Arteether इंजेक्शन का उपयोग इन बिमारियों का इलाज करने के लिए किया जाता है।
- गंभीर मलेरिया (Severe malaria)
- प्रतिरोधी मलेरिया (Resistant malaria)
Arteether injection की खुराक – Dose
यह अधिकतर मामलों में दी जाने वाली Arteether इंजेक्शन की खुराक है। कृपया ध्यान रहे की हर रोगी व उनका मामला अलग हो सकता है. इसलिए रोग, दवाई देने का तरीका व् अन्य कारकों के आधार पर खुराक निर्धारित की जाती है।
Arteether इंजेक्शन की खुराक व्यस्क (Adult) में :- 1-ampules (150) mg मांस पेशीगत द्वारा दिन में एक बार 3 से 5 दिन तक।
Arteether इंजेक्शन की खुराक बच्चों (Children) में :- 3mg/kg शरीर भारानुशार I/M दिन में एक बार 3 से 5 दिन तक।
Arteether injection के दुष्प्रभाव – Side effect
Arteether इंजेक्शन से होने वाले साइड इफ़ेक्ट
- मितली (Nausea)
- वमन (Vomiting)
- सिर चकराना (Vertigo)
- सिर दर्द (Headache)
- दस्त (Diarrhea)
- इंजेक्शन के स्थान पर दर्द होना (Pain at the injection site)
Arteether injection से जुडी चेतावनी
- क्या गर्भवती महिलाओं पर Arteether इंजेक्शन का प्रभाव सुरक्षित होता है ?
- गर्भवती महिलाओं पर Arteether इंजेक्शन का प्रभाव सुरक्षित नहीं होता। फिर भी आप इसे डॉक्टर की सलाह से क्र सकते हैं।
- स्तनपान कराने वाली महिलाओं पर Arteether का प्रभाव कैसा होता है ?
- Arteether इंजेक्शन का प्रयोग स्तनपान कराने वाली महिलाओं पर डॉक्टर की सलाह से ही करें।
- क्या लिवर पर Arteether का प्रभाव पड़ता है ?
- लिवर पर Arteether का हानिकारक प्रभाव बहुत कम होता है।
- क्या किडनी के लिए Arteether इंजेक्शन हानिकारक तो नहीं ?
- Arteether injection आपकी किडनी को कोई नुकसान नहीं पहुँचाता।
- Arteether inj. का ह्रदय पर क्या असर होता है ?
- कुछ मामलों में Arteether inj. के साइड इफ़ेक्ट दिखाई पड़ते हैं। आप बिना डॉक्टर की सलह के सकते हैं।
इन बिमारियों से ग्रस्त हो तो आप Arteether injection न लें या सावधानी बरतें
अगर आपको इनमें से कोई भी बीमारी है. तो आप Arteether इंजेक्शन नहीं ले सकते क्योंकि इससे आपकी हालत और भी बिगड़ सकती है. अगर आपके डॉक्टर उचित समझें तो अप्प इन बिमारियों से ग्रस्त होने बावजूद भी Arteether इंजेक्शन ले सकते हैं।
- एलर्जी (Allergy)
- दिल की बीमारी (Heart disease)
- लिवर रोग (Liver disease)
- किडनी रोग (Kidney disease)
Arteether injection को कुछ दवाओं के साथ लेने से नकारात्मक प्रभाव
इन दवाओं के साथ Arteether इंजेक्शन को लेने से गंभीर समस्या हो सकती है।
- Phenytoin
- Impramine
- Nevirapine
- Mefloquine
- Quetiapine
1 thought on “Arteether injection uses in Hindi Best (65)”