Cinzan 25 DT Tablet uses in Hindi Best

Cinzan 25 DT Tablet की जानकारी 

Cinzan 25 DT Tablet एक हिस्टामिनरोधी तथा कोलीन-जिर्करोधी के रूप में कार्य करती है. और अंतःकर्ण की उत्तेजनशीलता को कम क्र देती है। यह आनुवंशिकभ्रमि तथा अन्य प्रकार की भ्रमि में बहुत उपयोगी है।

Cinzan 25 DT Tablet

Cinzan 25 DT टैबलेट डॉक्टर के पर्चे पर मिलने वाली दवाई है. जो हमें मेडिकल स्टोर से tablet के रूप में मिलती है। इस दवा का मुख्य उपयोग सफर उल्टी आना जैसी बिमारियों का इलाज करने के लिए किया जाता है. इसका उपयोग और भी बिमारियों का इलाज करने के लिए किया जाता है जिनके बारे में निचे बताया गया है।

Cinzan 25 DT की खुराक मरीज की उम्र, वजन और लिंग व पिछले चिकित्सक के इतिहास पर निर्भर करती है। इसकी सही मात्रा इस पर निर्भर करती है की रोगी की मुख्य समस्या क्या है। और उसे किस तरीके से दवाई दी जा रही है। पूरी जानकारी के लिए खुराक वाले खण्ड में जाएँ।

इसके अलावा Cinzan 25 के कुछ दुष्प्रभाव भी होते हैं. जैसे मुँह सूखना, त्वचा पर चकत्ते इनके अलावा और भी साइड इफ़ेक्ट हैं जिनके बारे में नीचे बताया गया है। ये side effect ज्यादा लम्बे समय तक नहीं बने रहते और एक बार इलाज पूरा होने पर अपने आप चले कहते हैं। अगर यह दुष्प्रभाव लम्बे समय तक बने रहते हैं. तो डॉक्टर से संपर्क करें।

गर्भवस्था के दौरान Cinzan 25 DT Tablet का प्रभाव मध्यम होता है. और जो महिलाएं बच्चों को दूध पिलाती हैं. उन पर भी इसका प्रभाव मध्यम होता है। आगे Cinzan 25 DT जुडी चेतावनी वाले खण्ड में यह बताया गया है की लिवर, किडनी और ह्रदय पर इसका प्रभाव कैसा होता है।

इन सभी के उपरोक्त कुछ दवाओं के साथ Cinzan 25 DT Tablet लेने से गंभीर साइड इफ़ेक्ट या दुष्प्रभाव हो सकते हैं. इन दवाओं की पूरी लिस्ट नीचे दी गयी है।

ऐसी कुछ अन्य समस्याएं भी हैं। जिनके वारे नीचे बताया गया है. अगर आपको इनमे से कोई भी समस्या है तो Cinzan 25 DT टैबलेट नहीं ले सकते क्योंकि इससे आपकी हालत और बिगड़ सकती है।

Cinzan 25 DT Tablet के लाभ व उपयोग करने का तरीका 

Cinzan 25 का उपयोग इन बिमारियों का इलाज करने के लिए किया जाता है।

  • यात्रा के दौरान चक्कर आना (Dizziness while traveling)
  • उल्टी (Vomit)
  • मतली (Nausea)
  • चक्कर आना (Dizziness)

Cinzan 25 DT Tablet की खुराक – Dose 

यह अधिकतर मामलों में दी जाने वाली Cinzan 25 DT की खुराक है। कृपया ध्यान रहे की हर रोगी व् उनका मामला अलग हो सकता है इसलिए मरीज की आयु , वजन व् रोगी के पिछले चिकित्सा के इतिहास और अन्य कारकों के आधार पर Cinzan 25 DT Tablet खुराक निर्धारित की जाती है।

Cinzan 25 DT टैबलेट की खुराक व्यस्क (Adult) में :- सफर में चक्कर आने पर – हर 8 घण्टे बाद 1 tablet ले सकते हैं।

Cinzan 25 DT टैबलेट की खुराक बच्चों (Children) में :- सफर में चक्कर आने पर – 1/2 tablet

Cinzan 25 DT Tablet के दुष्प्रभाव – Side effects 

Cinzan 25 DT टैबलेट से होने वाले साइड इफ़ेक्ट

  • मुँह सूखना (Dry mouth)
  • त्वचा पर चकत्ते (Skin rashes)
  • द्रष्टि धूमिलता (Blurred vision)
  • सुस्ती (Lethargy)
  • निद्रालुता (Drowsiness)
  • कमजोरी (Weakness)

Cinzan 25 DT Tablet से जुडी चेतावनी 

  • क्या Cinzan 25 DT का प्रभाव गर्भवती महिलाओं पर सुरक्षित होता है ?
  • अति आवश्यक होते पर गर्भवती महिलाओं के लिए Cinzan 25 DT दे सकते हैं।
  • स्तनपान कराने वाली महिलाओं पर Cinzan 25 टैबलेट का क्या प्रभाव पढ़ता है ?
  • स्तनपान कराने वाली महिलाओं Cinzan 25 टैबलेट का प्रभाव मध्यम होता है।
  • Cinzan 25 tablet लिवर पर क्या असर होता है ?
  • Cinzan 25 टैबलेट का असर बहुत कम पड़ता है।
  • क्या किडनी पर cinzan 25 का प्रभाव होता है ?
  • किडनी पर cinzan 25 का प्रभाव बहुत हल्का होता है।
  • क्या ह्रदय के लिए Cinzan 25 टैबलेट हानिकारक तो नहीं ?
  • आपके ह्रदय के लिए cinzan 25 टैबलेट कोई हानि नहीं पहुँचाती।

Cinzan 25 DT Tablet का कुछ दवाओं के साथ नकारात्मक प्रभाव 

इन दवाओं के Cinzan 25 DT टैबलेट लेने से गंभीर दुष्प्रभाव हो सकते हैं।

  • Diazepam
  • Alprazolam
  • Lorazepam
  • Phenobarbital

इन बिमारियों से ग्रस्त हो तो Cinzan 25 DT Tablet न लें या सावधानी बरतें 

अगर आपको इनमें से कोई भी बीमारी है. तो आप Cinzan 25 DT टैबलेट नहीं ले सकते क्योंकि इससे आपकी हालत और भी बिगड़ सकती है। अगर आपके डॉक्टर उचित समझें तो आप इन बिमारियों से ग्रस्त होने बाबजूद भी Cinzan 25 DT टैबलेट ले सकते हैं।

  • लिवर रोग (Liver disease)
  • किडनी रोग (Kidney disease)
  • मिर्गी (Epilepsy)
  • कम रक्तचाप (Low blood pressure)
  • मानसिक रोग (Mental illness)
  • आँख का रोग (Eye disease)

 

 

 

 

 

 

2 thoughts on “Cinzan 25 DT Tablet uses in Hindi Best”

Leave a Comment