Gentamicin injection uses in Hindi (18) Best

Gentamicin injection की जानकारी 

यह एमीनोग्लाइकोसाइड्स समूह का एक अच्छा एंटीबायोटिक दवाई है। यह माइक्रोमोनोस्पोरा पुरपुरा (Micromonospora purpura) से प्राप्त हुआ था। यह मुख्य रूप से वातापेक्षी (Aerobic) ग्राम नेगेटिव (Gram Negative) जीवाणुओं पर अधिक प्रभावी होता है। इसके अलावा ग्राम पोजीटिव (Gram positive) जीवाणुओं पर भी प्रभावशाली है।

Gentamicin injection

Gentamicin डॉक्टर द्वारा निर्धारित की जाने वाली दवा जो आपको मेडिकल स्टोर से प्राप्त करनी पड़ती है। जो मुख्य रूप से निमोनिया के उपयोग की जाती है इसे और भी दिक्क्तों के लिए उपयोग किया जाता है। जिनके बारे में नीचे बताया गया है।

मरीज की उम्र, लिंग व् स्वास्थ्य की पिछली जानकारी के बाद ही इसकी खुराक दी जाती है। इसकी सही मात्रा इस पर निर्भर करती है की मरीज की मुख्य समस्या क्या है। और उसे किस तरीके से दवाई दी जा रही है। और भी जानकारी के लिए खुराक वाले खण्ड में जाएँ।

इसके अलावा Gentamicin injection कुछ साइड इफ़ेक्ट भी होते है जो सामान्यतः लम्बे समय तक नहीं रहते एक बार इलाज मिलने पर समाप्त भी हो जाते है अगर ये side effect लम्बे समय तक बने रहते हैं। तो अपने नजदीकी डॉक्टर से संपर्क करें।

गर्भवती महिलाओं पर Gentamicin injection का प्रभाव गंभीर होता है और स्तनपान कराने वाली महिलाओं पर इसका प्रभाव सुरक्षित होता है। लिवर, किडनी, ह्रदय पर इसका प्रभाव कैसा होता है जानने के लिए चेतावनी वाले खण्ड में जाएँ।

अगर किसी को लिवर रोग जैसी कोई समस्या है तो उसे Gentamicin injection नहीं लेना चाहिए इससे स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ सकता है और भी समस्याओं के बारे में जानने के लिए निचे जाएँ।

इन सभी प्रतिक्रियाओं के अलावा Gentamicin injection कुछ दवाओं के साथ लेने से गंभीर समस्या कर सकता है इन दवाइयों के बारे जानने के लिए आगे पढ़े।

Gentamicin injection के लाभ 

Gentamicin  कौन-कौन सी बिमारियों में काम करता है।

  • जलना (Burn)
  • मूत्र मार्ग संक्रमण (Urinary tract infection)
  • निमोनिया (Pneumonia)
  • निमोनाइटिस Pneumonitis)
  • मस्तिष्क ज्वर (Encephalitis)
  • बलगम युक्त खाँसी (Cough with mucus)
  • हड्डी के घाव (Bone lesions)

Gentamicin injection की खुराक व् प्रयोग 

Gentamicin को प्रयोग करने का मार्ग :- इसका प्रयोग  मांशपेशियों (Intramuscular) द्वारा तथा नशों (Intravenous) द्वारा किया जाता है।

Gentamicin की खुराक व्यस्क (Adult) में :- 3 से 5 mg प्रति किलोग्राम 8 – 8 घण्टे पर 7 से 10 दिन तक देते हैं।

Gentamicin की खुराक बच्चों (Children) में :- 2.5 mg प्रति किलोग्राम 8-8 घण्टे पर 7 से 10 दिन तक।

Gentamicin के दुष्प्रभाव – Side effects 

Gentamicin के side effect

  • त्वचा में खुजली (Skin itching)
  • सर दर्द (Headache)
  • जी मिचलाना (Nausea)
  • उल्टियाँ (Vomiting)
  • सुस्तीपन (Drowsiness)

Gentamicin injection से जुडी चेतावनी 

  • क्या Gentamicin गर्भवती महिलाओं के लिए सुरक्षित है ?
  • गर्भवती महिलाओं के लिए Gentamicin असुरक्षित है।
  • क्या स्तनपान कराने वाली महिलाओं Gentamicin का उपयोग ठीक है ?
  • स्तनपान कराने वाली महिलाओं के लिए Gentamicin कोई नुकसान नहीं पहुँचाता।
  • Gentamicin का लिवर पर क्या प्रभाव होता है ?
  • ये दवा आपके लिवर के लिए सुरक्षित है इसे डॉक्टर सलाह के बिना भी ले सकते हैं।
  • किडनी पर gentamicin का क्या असर होता है ?
  • किडनी पर Gentamicin असर बहुत कम होता है। इसे आप डॉक्टर की सलाह के बिना ले सकते हैं।
  • क्या Gentamicin ह्रदय के लिए सुरक्षित है ?
  • Gentamicin ह्रदय के लिए कोई हानि नहीं पहुँचाता।

इन बिमारियों से ग्रस्त हो तो Gentamicin न लें या सावधानी बरतें 

अगर आप इन बिमारियों से ग्रस्त हो तो gentamicin न लें क्योंकि इससे आपकी हालत बिगड़ सकती है। अगर आपके डॉक्टर उचित समझें तो आप इन बिमारियों से ग्रस्त होने के बावजूद भी gentamicin ले सकतें हैं।

  • पेट में सूजन (Stomach bloating)
  • आंतों में सूजन (Inflammation in the intestines)
  • लिवर के रोग (Liver diseases)
  • वृक्क पात (Renal failure)
  • अल्परक्तदाब (Hypotension)

Gentamicin का कुछ दवाओं के साथ नकारत्मक प्रभाव 

Gentamicin को इन दवाओं के साथ लेने से गम्भीर Side effects हो सकते हैं

  • Capreomycin
  • Furosemide
  • Bacitracin
  • Tacrolimus

 

Leave a Comment