GUDCEF 200 tablet Uses in Hindi Best

GUDCEF 200 tablet की जानकारी 

GUDCEF 200 tablet तृतीय पीढ़ी की सिफेलोस्पोरीन की एक प्रबल जीवाणु नाशक दवाई है। यह अपना कार्य जीवाणु की कोशिका भित्ति के संश्लेषण को प्रभावित करके करती है। यह बीटा लेक्टामेज एंजाइम से प्रभावित नहीं होती है बल्कि GUDCEF 200 tablet एंजाइम उत्पन्न करने वाले जीवाणुओं को नष्ट कर देती है।

GUDCEF 200 tablet GUDCEF 200 tablet

 

GUDCEF 200 tablet डॉक्टर के पर्चे पर निर्धारित की जाने वाली दवाई जो हमें मेडिकल स्टोर से टैबलेट के रूप में मिलती है। इसका प्रयोग मुख्य रूप से मुख ग्रसनीशोध , टांसिलाइटिस जैसी बीमारी का इलाज करने के लिए किया जाता है। इसका प्रयोग और भी बीमारी का इलाज करने के लिए किया जाता है जिनके बारे में नीचे बताया गया है।

मरीज की आयु , लिंग व् स्वास्थ्य की पिछली जानकारी के बाद ही GUDCEF 200 खुराक दी जाती है। इसकी खुराक मरीज की समस्या व् दवाई देने के तरीके पर निर्धारित की जाती है। और भी जानकारी के लिए खुराक वाले खण्ड में जाएँ।

इसके अलावा GUDCEF 200 के कुछ साइड इफ़ेक्ट भी होते हैं। जो ज्यादा लम्बे समय तक नहीं रहते और एक बार इलाज ख़त्म होने पर अपने आप चले जाते हैं। अगर ये साइड इफ़ेक्ट बिगड़ जाते हैं। तो तुरन्त डॉक्टर से संपर्क करें। और भी जानकारी के लिए दुष्प्रभाव वाले खण्ड में जाएँ।

GUDCEF 200 tablet का प्रभाव गर्भवती महिलाओं पर हल्का होता है. और जो महिलायें बच्चों को दूध पिलाती हैं उन पर इसका प्रभाव मध्यम होता है। नीचे चेतावनी वाले खण्ड में यह बताया गया है। कि लिवर , किडनी , ह्रदय पर इसका प्रभाव कैसा होता है।

इन सभी परिस्थियों को ध्यान में रखते हुए कुछ अन्य दवाओं के साथ GUDCEF 200 लेने से आपकी स्थति बिगड़ सकती है। ऐसी दवाओं की लिस्ट नीचे दी गयी है।

इसके अलावा कुछ अन्य समस्याएँ भी हैं। इन समस्याओं में GUDCEF 200 लेने से गम्भीर स्थति हो सकती है। इसके बारे नीचे जाकर पड़ें। GUDCEF 200 tablet Uses in Hindi Best

GUDCEF 200 tablet के लाभ व् उपयोग करने का तरीका 

GUDCEF 200 tablet का उपयोग इन बीमारयों का इलाज करने के लिए किया जाता है।

  • यूरिन संक्रमण (Urine infection)
  • स्किन संक्रमण (Skin infection)
  • निमोनिया (Pneumonia)
  • सूजाक (Gonorrhea)
  • ब्रोंकाइटिस (Bronchitis)
  • टॉन्सिलाइटिस (Tonsillitis)
  • शल्यक्रिया संक्रमण (Surgical infection)
  • श्वसन मार्ग संक्रमण (Respiratory tract infection)
  • मुख ग्रसनी शोथ (Oral pharyngitis)

GUDCEF 200 tablet की खुराक – Dose 

यह अधिकतर मामलों में दी जाने वाली GUDCEF 200 खुराक है। कृपया ध्यान रहे की हर रोगी व् उनका मामला अलग हो सकता है। रोगी की उम्र, लिंग व् अन्य कारकों के आधार पर खुराक दी जाती है।

  • GUDCEF 200 की खुराक व्यस्क (Adult) में :- 100 से 400 mg दिन में दो बार 1 से 2 सप्ताह तक।

GUDCEF 200 tablet के दुष्प्रभाव – Side effect 

GUDCEF 200 के कुछ साइड इफ़ेक्ट

  • मितली (Nausea)
  • वमन (Vomiting)
  • दस्त (Diarrhea)
  • पेट दर्द (Stomach pain)
  • सर दर्द (Headache)
  • खुजली (Itching)
  • त्वचा पर चक्क्ते (Skin rashes)
  • मुँह में छाले (Mouth ulcers)
  • थकान (Tiredness)

GUDCEF 200 tablet से जुडी चेतावनी 

  • क्या GUDCEF 200 का सेवन गर्भवती महिलाओं के लिए सुरक्षित है ?
  • गर्भवती महिलायें GUDCEF 200 का सेवन सावधानी से करें।
  • जो महिलायें बच्चों को दूध पिलाती हैं उन पर GUDCEF 200 का क्या प्रभाव पड़ता है ?
  • स्तनपान कराने वाली महिलाऐं GUDCEF 200 का विपरीत प्रभाव महसूस कर सकती हैं अगर ऐसा कुछ महसूस हो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
  • क्या लिवर पर GUDCEF 200 का प्रभाव पड़ता है ?
  • GUDCEF के लिवर पर गम्भीर साइड इफ़ेक्ट हो सकते हैं। अगर ऐसे दुष्प्रभाव देखने को मिलें तो डॉक्टर से बात करें।
  • किडनी पर GUDCEF 200 का क्या असर होता है ?
  • किडनी के लिए GUDCEF 200 के हानिकारक प्रभाव देखने को मिल सकते हैं।
  • क्या GUDCEF 200 ह्रदय के लिए सुरक्षित है ?
  • ह्रदय पर GUDCEF के साइड इफ़ेक्ट बहुत कम देखने को मिलते हैं।

GUDCEF 200 के कुछ दवाओं के साथ नकारात्मक प्रभाव 

इन दवाओं के साथ GUDCEF 200 tablet लेने से गम्भीर साइड इफ़ेक्ट या दुष्प्रभाव हो सकते हैं।

  • Cholera vaccine
  • Warfarin
  • Esomeprazole
  • Ethinyl Estradiol
  • Amoxycillin
  • Omeprazole
  • Ampicillin

GUDCEF 200 tablet इन बिमारियों से ग्रस्त हुए व्यक्ति न लें या सावधानी बरतें

अगर आपको इनमें से कोई भी समस्या है तो GUDCEF 200 tablet न लें क्योंकि इससे आपकी स्थिति और भी बिगड़ सकती है. अगर आपके डॉक्टर उचित समझें तो आप इन बिमारियों से ग्रस्त होने के बावजूद भी GUDCEF 200 ले सकते हैं।

  • आंतों में सूजन (Inflammation of intestines)
  • एलर्जी (Allergies)
  • गुर्दे की बीमारी (Kidney disease)
  • लिवर रोग (Liver disease)
  • स्यूडोमोनस संक्रमण (Pseudomonas infection)

1 thought on “GUDCEF 200 tablet Uses in Hindi Best”

Leave a Comment