Kenacort 40mg injection की जानकारी
Kenacort 40mg injection एक प्रकार का स्टेरॉयड है, जो शरीर में सूजन और एलर्जी का इलाज करने के लिए उपयोग में लिया जाता है. इसे डॉक्टर की निगरानी में दिया जाता है, यह हमें मेडिकल स्टोर से इंजेक्शन के रूप में मिलता है इसका उपयोग और कई स्वास्थ्य समस्याओं में किया जाता है जिनके बारे ने नीचे बताया गया है।
Kenacort injection की खुराक मरीज की उम्र, लिंग व् वजन और स्वास्थ्य की पिछली समस्याओं के बारे जानने के बाद निर्धारित की जाती है. इस दवा को कितनी मात्रा में देना है, यह इस पर निर्भर करता है की मरीज की मूल समस्या क्या है और दवा को किस रूप में दिया जा रहा है। नीचे दिय गए खुराक वाले खण्ड पूरी जानकरी दी गयी है।
कुछ मामलों में Kenacort injection के साइड इफ़ेक्ट भी देखे जाते हैं जैसे- वजन बढ़ना, नींद की कमी इनके अलावा और दुष्प्रभाव हैं जिनके बारे में निचे बताया गया है। यह दुष्प्रभाव ज्यादा लम्बे समय तक नहीं बने रहते और एक बार इलाज ख़त्म होने पर ये भी ठीक हो जाते हैं। अगर यह साइड इफ़ेक्ट बिगड़ जाते हैं या लम्बे समय तक बने रहते हैं तो तुरंत अपने डॉक्टर से संपर्क करें।
इसके अलावा गर्भवती महिलाओं के लिए Kenacort 40mg injection का प्रभाव मध्यम होता है। और जो महिलाएं स्तनपान करा रहीं हैं। उन पर इसका प्रभाव माध्यम होता है। नीचे चेतावनी वाले खण्ड में यह बताया गया है की ह्रदय, लिवर और किडनी पर इसका प्रभाव क्या होता है।
कुछ दवाओं के साथ Kenacort injection लेने से गंभीर समस्या हो सकती है। ऐसी दवाओं की पूरी लिस्ट नीचे दी गयी है।
अगर आपको पहले से कुछ चिकित्सीय समस्याएं हैं जैसे – टीबी, ह्रदय रोग तो आपको Kenacort की सलाह नहीं दी जा सकती क्योंकि ऐसा करने आपकी हालत और भी बिगड़ सकती है। पूरी जानकारी के लिए नीचे पढ़े।
Kenacort 40mg injection के लाभ व् उपयोग करने का तरीका
Kenacort 40mg injection का उपयोग इन बिमारियों का इलाज करने के लिए किया जाया है।
- गठिया (Arthritis)
- एलर्जी (Allergies)
- चर्म रोग (Skin disease)
- गंजापन (Baldness)
- दर्द (Pain)
- सूजन (swelling)
- आंखों की बीमारी (Eye disease)
- जीभ के छाले (Tongue ulcer)
- सोरायसिस (Psoriasis)
Kenacort 40mg injection की खुराक – Dose
यह अधिकतर मामलों में दी जाने वाली Kenacort 40mg injection की खुराक है, कृपया ध्यान रहे की हर मरीज व् उनका मामला अलग हो सकता है। इसलिए मरीज की उम्र, लिंग, वजन व् मरीज का चिकित्सीय इतिहास व् अन्य कारकों के आधार पर खुराक निर्धारित की जाती है।
ध्यान दें :- Kenacort injection केवल डॉक्टर की सलाह पर ही लेना चाहिए। खुद से लेना खतरनाक हो सकता है।
Kenacort 40mg injection के दुष्प्रभाव – Side effect
Kenacort injection से होने वाले साइड इफेक्ट्स
- वजन बढ़ना (Weight gain)
- नींद की समस्या (Sleep problems)
- पेट में दर्द (Stomach ache)
- अपच (indigestion)
- हड्डियों का कमजोर होना (Weakening of bones)
- रक्त शर्करा का बढ़ना (Increased blood sugar)
Kenacort 40mg injection से जुडी चेतावनी
- क्या Kenacort injection गर्भवती महिलाओं के लिए सुरक्षित है ?
- गर्भवती महिलाओं के लिए Kenacort इंजेक्शन सुरक्षित नहीं है क्योंकि इससे आपके बच्चे पर बुरा असर पड सकता है।
- स्तनपान कराने वाली महिलाओं पर Kenacort injection का क्या प्रभाव पड़ता है ?
- स्तनपान कराने वाली महिलायें Kenacort इंजेक्शन का इस्तेमाल सावधानी से करें।
- लिवर पर Kenacort injection का क्या असर होता है ?
- kenacort इंजेक्शन का असर आप अपने लिवर पर महसूस कर सकते हैं।
- क्या किडनी पर Kenacort injection का प्रभाव पड़ता है ?
- आप किडनी पर kenacort इंजेक्शन का प्रभाव महसूस कर सकते हैं।
- क्या ह्रदय के लिए Kenacort injection नुकसानदायक तो नहीं ?
- डॉक्टर की निगरानी में आप Kenacort इंजेक्शन ले सकते हैं।
Kenacort 40mg injection का कुछ दवाओं के साथ नकारात्मक प्रभाव
इन दवाओं के साथ Kenacort injection लेने से गंभीर दुष्प्रभाव हो सकते हैं।
- Moxifloxacin
- Bupropion
- Leflunomide
- Adalimumab
इन बिमारियों से ग्रस्त हो तो Kenacort 40mg injection न लें या सावधानी बरतें
अगर आपको इनमें से कोई बीमारी है तो आप Kenacort इंजेक्शन नहीं ले सकते क्योंकि इससे आपकी हालत और भी बिगड़ सकती है। अगर आपके डॉक्टर उचित समझें तो आप इन बिमारियों से ग्रस्त होने के बावजूद भी ले सकते हैं।
- शुगर
- लिवर रोग
- टीबी
- ह्रदय रोग