Montaz 1g injection uses & side effect in Hindi Best

Montaz 1g injection की जानकारी 

Montaz 1g injection एक तृतीय पीढ़ी के Ceftriaxone नामक प्रतिजैविक (antibiotic) और बीटा-लेक्टामेज रोधक Tazobactam दवाओं से मिलकर बना है। इस योग में एंटीबायोटिक भाग पूरी तरह कार्य करने के लिए सहयोगी घटक द्वारा सुरक्षित रहता है।

Montaz 1g injection

Montaz injection डॉक्टर द्वारा लिखे गए पर्चे पर मिलने वाली दवाई है। जो इंजेक्शन के रूप में मेडिकल स्टोर से प्राप्त करनी पड़ती है। इसका प्रयोग मुख्य रूप से निमोनिया , खून में इन्फेक्शन आदि बिमारियों में किया जाता है. इसका प्रयोग और भी बिमारियों का इलाज करने के लिए किया जाता है। जिनके बारे में नीचे बताया गया है।

Montaz इंजेक्शन को कितनी मात्रा में लेना है , यह मरीज की उम्र , वजन ,लिंग और मरीज के पिछले स्वाथ्य की जानकारी के बाद ही निर्धारित की जाती है। इसकी सही मात्रा इस पर निर्भर करती है की मरीज की मुख्य समस्या क्या है और उसे किस तरीके से दवाई दी जा रही है। विस्ताररूप से जानने के लिए खुराक वाले खण्ड में जाएँ।

इसके अलावा montaz injection के कुछ दुष्प्रभाव भी होते हैं। जिनके बारे में नीचे बताया गया है। इसके साइड इफ़ेक्ट ज्यादा लम्बे समय तक नहीं बने रहते और एक बार इलाज पूरा होने पर अपने आप चले चले हैं। अगर ये दुष्प्रभाव लम्बे समय तक बने रहते हैं। तो तुरन्त अपने डॉक्टर से संपर्क करें।

गर्भवती महिलाओं पर montaz इंजेक्शन का प्रभाव सुरक्षित होता है। और जो महिलाएं बच्चों को दूध पिलाती हैं ,उन पर भी इसका प्रभाव सुरक्षित होता है। हमें यहां पर यह जानना जरूरी की लिवर , किडनी , ह्रदय पर montaz का प्रभाव क्या होता है। यह जानने के लिए चेतावनी वाले खण्ड में जाएँ।

montaz इंजेक्शन को कुछ दवाओं के साथ लेने से गंभीर दुष्प्रभाव हो सकते हैं , इन दवाओं की पूरी लिस्ट नीचे दी गयी है।

इसके अलावा अगर आपको पहले से ही ड्रग एलर्जी , पीलिया जैसी कोई भी समस्या है , तो आप montaz injection नहीं ले सकते इससे आपकी हालत और भी बिगड़ सकती है। इन समस्याओं के अलावा और भी समस्या हैं , जिनके बारे में नीचे बताया गया है।

Montaz 1g injection के लाभ व् उपयोग करने का तरीका 

Montaz 1g injection का उपयोग इन बीमारियों का इलाज करने के लिए किया जाता है।

  • निमोनिया (Pneumonia)
  • ब्रोंकाइटिस (Bronchitis)
  • मूत्र मार्ग संक्रमण (Urinary tract infection)
  • मस्तिष्क ज्वर (Meningitis)
  • हड्डी और जोड़ संक्रमण (Bone and joint infection)

Montaz 1g injection की खुराक – Dose 

यह अधिकतर मामलों में दी जाने वाली montaz इंजेक्शन खुराक है। कृपया ध्यान रहे की हर रोगी व् उनका मामला अलग हो सकता है। इसलिए मरीज का रोग व् दवाई देने का तरीका और चकित्सक के पुराने इतिहास व् अन्य कारकों के आधार पर खुराक निर्धारित की जाती है।

  • Montaz 1g की खुराक व्यस्क (Adult) में :- Ceftriaxone 1000mg + Tazobactam 125mg  दिन में एक बार 7 दिन तक।
  • Montaz इंजेक्शन की खुराक बच्चों (Children) में :- 75mg/kg दिन में दो बार 7 दिन तक।

Montaz 1g injection के दुष्प्रभाव – Side effects 

Montaz injection से होने वाले साइड इफ़ेक्ट

  • दस्त (Diarrhea)
  • ज्वर (Fever)
  • खुजली (Itching)
  • छाती में दर्द (Chest pain)
  • साँस फूलना (Breathlessness)
  • मूर्च्छा (Unconsciousness)
  • ज्वर
  • इंजेक्शन लगे स्थान पर दर्द (Pain at the injection site)
  • उच्चरक्तचाप (High blood pressure)
  • रक्त कोशिकीय विकार (Blood cell disorders)

Montaz 1g injection से जुडी चेतावनी 

  • क्या montaz इंजेक्शन गर्भवती महिलाओं के लिए सुरक्षित है ?
  • गर्भवती महिलाओं के लिए montaz कोई नुकसान नहीं पहुँचाता।
  • स्तनपान कराने वाली महिलाओं montaz injection का क्या प्रभाव पड़ता है ?
  • montaz injection का स्तनपान कराने वाली महिलाओं पर कोई बुरा प्रभाव नहीं पड़ता।
  • montaz इंजेक्शन का लिवर पर क्या असर होता है ?
  • लिवर के लिए montaz सुरक्षित होता है।
  • क्या किडनी पर montaz का प्रभाव पड़ता है ?
  • montaz इंजेक्शन का दुष्प्रभाव किडनी पर बहुत कम होता है।
  • Montaz का ह्रदय पर क्या प्रभाव पड़ता है ?
  • montaz पूरी तरह से आपके ह्रदय के लिए सुरक्षित होता है।

Montaz 1g injection का कुछ दवाओं के साथ नाकारात्मक प्रभाव 

Montaz को इन दवाओं के साथ लेने से गंभीर दुष्प्रभाव या साइड इफ़ेक्ट हो सकते हैं।

  • Amikacin
  • Calcium
  • Cyclosporin
  • Leucovorin Calcium
  • Ethinyl Estradiol
  • Warfarin

इन बिमारियों से ग्रस्त हो तो Montaz 1g injection न लें या सावधानी बरतें 

अगर आपको इनमे से कोई भी बीमारी है ,तो आप montaz इंजेक्शन नहीं ले सकते क्योकि इससे आपकी हालत और बिगड़ सकती है। अगर आपके डॉक्टर उचित समझें तो आप इन बिमारियों से ग्रस्त होने के बावजूद भी montaz इंजेक्शन ले सकते हैं।

  • लिवर रोग (Liver disease)
  • पेट में सूजन (Swelling in stomach)
  • आंतों में सूजन (Inflammation in the intestines)
  • पीलिया (Jaundice)
  • ड्रग एलर्जी (Drug allergy)
  • हिमोफिलिया (Hemophilia)
  • दमा (Asthma)
  • किडनी की बीमारी (Kidney disease)
  • सिफलिस (Syphilis)
  • यूरिन इन्फेक्शन (Urine infection)

 

 

 

Leave a Comment