Primacort-100 injection uses in Hindi best

Primacort-100 injection की जानकारी 

Primacort-100 injection में एक हाइड्रोकार्टिसोन नामक घटक होता है जो एक कॉर्टिकोस्टेरॉइड (Corticosteroid) है, जिसका उपयोग आमतौर पर सूजन, एलर्जी और कुछ ऑटोइम्यून बिमारियों का इलाज करने के लिए किया जाता है।

Primacort-100 injection

Primacort-100 injection के लाभ व् उपयोग करने का तरीका 

Primacort-100 इंजेक्शन डॉक्टर द्वारा निर्धारित की जाने वाली दवाई है, जो हमें मेडिकल स्टोर से प्राप्त करनी पड़ती है जिसका उपयोग गंभीर एलर्जी रिएक्शन, शॉक जैसी बिमारियों का इलाज करने के लिए किया जाता है और भी बिमारियों का इलाज करने के लिए इसका उपयोग किया जाता है जिनके बारे में नीचे बताया गया है।

  • गंभीर एलर्जी (Severe allergy)
  • एलर्जिक रिएक्शन (Allergic reaction)
  • साँस की बीमारी (Respiratory illness)
  • त्वचा संबंधी समस्याएं (Skin problems)
  • जोड़ों की सूजन (Swelling of joints)
  • गठिया (Arthritis)
  • अस्थमा (Asthma)

Primacort-100 injection की खुराक – Dose 

यह अधिकतर मामलों में दी जाने वाली Primacort-100 इंजेक्शन की खुराक है. यह खुराक मरीज की उम्र, लिंग व स्वाथ्य पर निर्भर करती है। कृपया ध्यान रहे की हर मरीज व् उनका मामला अलग हो सकता है इसलिए रोगी से पिछली स्वास्थ्य की जानकारी के बाद ही खुराक निर्धारित की जाती है।

  • primacort 100 injection की खुराक व्यस्क (Adult) में :- 100 mg हर 8 घण्टे पर अथवा डॉक्टर पर्मानुसार।

Primacort-100 injection के दुष्प्रभाव – Side effects 

Primacort-100 इंजेक्शन के कुछ दुष्प्रभाव भी होते हैं जैसे- चेहरे पर सूजन, त्वचा पर चकत्ते आदि कुछ मामलों में Primacort-100 के अन्य दुष्प्रभाव भी देखे जाते हैं जिनके बारे में आगे बताया गया है। इस तरह के दुष्प्रभाव ज्यादा लम्बे समय तक नहीं बने रहते और एक बार इलाज पूरा होने पर अपने आप ठीक भी हो जाते है। अगर यह साइड एफ्फेट बिगड़ जाते हैं या लम्बे समय तक बने रहते हैं तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

  • इंजेक्शन साइट पर दर्द या सूजन (Pain or swelling at the injection)
  • वजन बढ़ना (Weight gain)
  • भूंख बढ़ना (Increased appetite)
  • नींद न आना (Insomnia)
  • मूड में बदलाव (Mood swing)
  • पेट दर्द (Stomach pain)
  • हड्डी का कमजोर होना (Weakening of bones)
  • निर्जलीकरण (Dehydration)

Primacort-100 injection से जुडी चेतावनी 

  • क्या Primacort-100 इंजेक्शन गर्भवती महिलाओं के लिए सुरक्षित है ?
  • गर्भवती महिलाओं primacort-100 का इस्तेमाल असुरक्षित होता है इसलिए आप इसे डॉक्टर की सलाह के बिना न लें।
  • स्तनपान कराने वाली महिलाओं पर Primacort-100 इंजेक्शन का प्रभाव कैसा होता है ?
  • स्तनपान कराने वाली महिलाओं Primacort-100 इंजेक्शन का प्रभाव विपरीत हो सकता है इसे डॉक्टर की सलाह से लेना उचित समझें।
  • Primacort-100 का लिवर पर क्या असर होता है ?
  • लम्बे समय तक इस्तेमाल करने से लिवर पर बुरा असर पढ़ सकता है।
  • क्या किडनी पर Primacort-100 का असर पड़ता है ?
  • Primacort-100 का किडनी पर कोई बुरा प्रभाव नहीं पड़ता।
  • ह्रदय के लिए Primacort-100 इंजेक्शन हानिकारक तो नहीं ?
  • Primacort-100 ह्रदय के लिए हानिकारक हो सकता है।
  • Primacort-100 injection लेने के बाद हमें कोई भी वाहन चलाना चाहिए ?
  • Primacort-100 injection के इस्तेमाल से आपको चक्कर आ सकते हैं या ब्लड प्रेसर कम के कारण कमजोरी जैसी समस्या हो तो आप वाहन नहीं चला सकते।
  • क्या primacort इंजेक्शन की लत लग सकती है ?
  • primacort इंजेक्शन की लत नहीं लगती फिर आपको इसे लेने से पहले सर्तकता बरतनी बेहद जरूरी है और डॉक्टर की सलाह लेना जरूरी है।

इन बिमारियों से ग्रस्त हो तो Primacort-100 injection न लें या सावधानी बरतें 

अगर आपको इनमें से कोई भी रोग है तो आप Primacort-100 इंजेक्शन नहीं ले सकते क्योंकि इससे आपकी हालत और भी बिगड़ सकती है अगर आपके डॉक्टर उचित समझें तो आप इन बिमारियों से ग्रस्त होने के बावजूद भी Primacort-100 ले सकते हैं।

  • हाई ब्लड प्रेसर (High blood pressure)
  • पेट में अल्सर (Stomach ulcer)
  • डायबिटीज (Diabetes)
  • किडनी की बीमारी (Kidney disease)
  • गंभीर लिवर की बीमारी )Severe liver disease)
  • कैल्सियम की कमी (Calcium deficiency)
  • पोटेशियम की कमी (Potassium deficiency)

Primacort-100 injection के कुछ दवाओं के साथ नकारात्मक प्रभाव 

कुछ ऐसी दवाएँ भी हैं जिनके साथ Primacort-100 injection लेने से गंभीर समस्या भी हो सकती इन दवाओं लिस्ट नीचे दी गयी है।

  • Rifampicin
  • Erythromycin
  • Ketoconazole
  • Itraconazole
  • Warfarin
  • Aspirin

 

 

Leave a Comment