Tetracycline uses in Hindi BEST 8

नमस्कार साथियों ! आज हम बात करेंगे Tetracycline uses & Side effect in Hindi के बारे में जिसमे आपको इसके फायदे व् नुकसान और खुराक के बारे में पड़ने को मिलेगा। यह एक ऐसी दवा जो आप कुछ मामलों में बिना डॉक्टर की सलाह के दे सकते हैं।

Tetracycline uses in Hindi BEST 8

Tetracycline ब्रोड स्पैक्ट्रम एन्टीबायोटिक्स (Broad spectrum antibiotics) दबाई है। जिसे चार भागों में बांटा गया है। इसलिए इनको टैट्रासाइक्लिन्स कहते हैं ये ग्राम पोजीटिव (Gram positive) तथा ग्राम नेगेटिव (Gram negative) जीवाणुओं के अलावा दूसरे सूक्ष्मजीवों जैसे :-

रिकैटिसया (Rickettsia), माइकोप्लाज्मा (Mycoplasma), क्लैमाइडीया (Chlamydia), तथा कुछ प्रोटोज़ोआ (Protozoa) आदि की वृद्धि (Growth) को रोक देते हैं। जिससे जीवाणु वृद्धि नहीं कर पाते हैं। 

यह टैट्रासाइक्लिन समूह (Tetracycline Group) का एक अच्छा ब्रोड स्पैक्ट्रम एन्टीबायोटिक है। आज कल यह कम प्रचलित है। आँतों द्वारा इसका पूर्ण रूप से अवशोषण नहीं हो पाता है क्योंकि भोजन इसके अवशोषण में बाधा डालता है।

यह प्रतिजीवाणु दबाइयाँ जीवाणुरोधी (Bacteriostatic) के रूप में कार्य करती हैं। यह दबाइयाँ जीवाणु कोशिका में 30s राइबोसोम से जुड़कर वहाँ प्रोटीन संश्लेषण (Protein synthesis) को कम करती हैं अधिकतर टैट्रासाइक्लिन्स का स्वाद थोड़ा कड़वा- सा होता है।

Tetracycline कौन – कौन बीमारियों में काम करता है ?

tetracycline बिना डॉक्टर के पर्चे से मिलने वाली दवा है जो इन बीमारियों के इलाज के काम में आती है।

  • सांस मार्ग के संक्रमण (Respiratory tract infection)
  • आंत्र सम्बन्धी संक्रमण (Gastrointestinal infection)
  • जनन-मूत्र मार्ग संक्रमण (Genito-urinary infection)
  • उपदंश (Syphilis)

Tetracycline के दुष्प्रभाव (Side effect)

रिसर्च के अनुसार tetracycline के यह side effects देखे गए हैं।

  • उल्टियाँ (Vomiting)
  • जी मिचलाना (Nausea)
  • मुँह में छाले (Oral candidiasis)
  • दस्त (Diarrhea)
  • भोजन की नली में घाव बनना (Esophageal ulceration)
  • दाँतों के रंग में बदलाव (Discoloration of tooth)
  • अधिजठरीय जलन (Epigastric burning)
  • आँखों से कम दिखाई देना (Visual disturbances)
  • गला खराब होना (Sore throat)

tetracycline की खुराक (Dose)

यह अधिकतर मामलों में दी जाने वाली दवा है. कृपया ध्यान रखें हर मरीज की उम्र व् बीमारी अलग सकती है।

Tetracycline की मात्रा वयस्क (Adult) में :- 1gm रोजाना, दो बराबर भागों में बाँटकर सुबह-शाम देते हैं। गम्भीर मामलों में 2gm रोजाना, चार भागों में बाँटकर 6-6 घण्टे के अंतराल पर देते हैं।

Tetracycline की मात्रा बच्चों में :- 25 से 50mg प्रति किलोग्राम प्रति दिन के हिसाब से तीन विभाजित मात्राओं (Divided dose) में दे।

 टेट्रासाइक्लिन से जुडी विशेष सावधानियाँ (Special precaution)

  • इस दवा को लेने के बाद तेज धूप से बचें।
  • बच्चों को अति आवश्यक होने पर ही इस दवा को दें वह भी 12 वर्ष से ऊपर की आयु में।
  • 60 वर्ष से ऊपर पुरुष या महिला को इस दवा का प्रयोग करने में कोई समस्या नहीं।
  • स्तनपान कराने वाली महिला इस दवा को लेने में सावधानी वर्तें।

Tetracycline को कौन – कौन सी दवाओं के साथ नहीं लेना चाहिए ?

  • टेट्रासाइक्लिन के साथ मुख द्वारा दी जाने वाली गर्भ निरोधक(Oral contraceptives) दवाओं को देने से इसके प्रभावों में कमी आ जाती है।
  • वारफैरिन (Warfarin) के साथ टेट्रासाइक्लिन को देने से रक्त को गाढ़ा होने और थक्का बनने से रोकती है।
  • एन्टासिड्स (Antacids) के साथ टेट्रासाइक्लिन को देने से इसके अवशोषण (Absorption) में गड़बड़ हॉप जाती है।
  • Penicillin के साथ लेने से इसका असर कम हो जाता है।

Tetracycline को कौन-कौन सी बीमारी में नहीं लेने चाहिए ?

अगर आपको इन बीमारियों में अगर कोई सी भी बीमारी है। तो आप tetracycline नहीं ले सकते अगर आप इसे लेते है. तो इससे आपकी हालत बिगड़ सकती है।

  • आंतों में सूजन
  • गुर्दे की बीमारी
  • पेट में सूजन
  • एसिडिटी

Tetracycline से सम्बंधित चेतावनी 

  • क्या टेट्रासाइक्लिन गर्भवती महिला के लिए ठीक है ?
  • टेट्रासाइक्लिन गर्भवती महिला बुरा प्रभाव डालती है इसलिए इसे बिना डॉक्टर की सलाह के न लें। अगर आप इसका प्रयोग अपनी इच्छा से करते हैं तो आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है।
  • क्या टेट्रासाइक्लिन स्तनपान कराने वाली महिलाओं के लिए ठीक है ?
  • स्तनपान कराने वाली महिलाओं पर इसका असर बुरा होता है। इसलिए डॉक्टर के परामर्श के बाद ही इसका प्रयोग करें।
  • क्या टेट्रासाइक्लिन लिवर को कोई नुकसान नहीं पहुँचाता ?
  • टेट्रासाइक्लिन का असर आपके लिवर पर बहुत कम पड़ता है. इसे आप बिना डॉक्टर की सलह के ले सकते हैं।
  • क्या टेट्रासाइक्लिन गुर्दे के लिए ठीक है ?
  • गुर्दे पर टेट्रासाइक्लिन का असर बहुत कम पड़ता है।
  • क्या टेट्रासाइक्लिन ह्रदय के लिए सुरक्षित है ?
  • टेट्रासाइक्लिन पूरी तरह आपके ह्रदय के लिए सुरक्षित है।

Leave a Comment