Texakind 500mg tablet की जानकारी
Texakind 500mg tablet, Mankind Pharma द्वारा निर्मित एक एंटी-फाइब्रिनोलाइटिक दवा है. इस दवा का उपयोग रक्तस्राव को नियंत्रित करने के लिए किया जाता है जिसमें सक्रिय तत्व Tranexamic acid 500 होता है।
Texakind 500mg टैबलेट डॉक्टर द्वारा लिखे गए पर्चे पर मिलने वाली दवाई है। यह दवाई मेडिकल स्टोर से टैबलेट के रूप में मिलती है, इस दवा का उपयोग किसी भी कारण अधिक रक्तस्राव को रोकने के लिए किया जाता है। इसका उपयोग और भी बिमारियों का इलाज करने के लिए किया जाता है. जिनके बारे में नीचे बताया गया है।
Texakind tablet को कितनी मात्रा में लेना है यह मरीज की उम्र, वजन और लिंग पर निर्भर करता है. इसकी सही मात्रा इस पर निर्भर करती है की मरीज की मुख्य समस्या क्या है और उसे किस तरीके से दवाई दी जा रही है। पूर्ण रूप से जानने के लिए खुराक वाले खण्ड में जाएँ।
इसके अलावा Texakind टैबलेट के कुछ दुष्प्रभाव भी होते हैं. जिनके वारे में नीचे बताया गया है, सामान्य तौर पर Texakind 500 टैबलेट के दुष्प्रभाव ज्यादा लम्बे समय तक नहीं बने रहते। और इलाज पूरा होने पर ठीक भी हो जाते हैं. अगर ये साइड इफ़ेक्ट बिगड़ जाते हैं या लम्बे समय तक बने रहते हैं। तो डॉक्टर से संपर्क करें।
गर्भवती महिलाओं के लिए Texakind टैबलेट का प्रभाव मध्यम होता है, और स्तनपान कराने वाली महिलाओं के लिए इसका सेवन सुरक्षित होता है। हमें यहाँ पर यह जानना जरूरी है. की लिवर , किडनी और ह्रदय पर इसका प्रभाव कैसा होता है।
कुछ दवाओं के साथ Texakind tablat लेने से गंभीर दुष्प्रभाव हो सकते हैं। इन दवाओं की पूरी लिस्ट नीचे दी गई है।
अगर आपको पहले से कुछ चिकित्सीय समस्याएं है जैसे- ब्लड कैंसर, एलर्जी तो आप Texakind tablet नहीं ले सकते क्योकि इससे आपकी हालत और भी बिगड़ सकती है। अगर आपके डॉक्टर उचित समझें तो अप्प इन बिमारियों से ग्रस्त होने के बाबजूद भी Texakind टैबलेट ले सकते हैं।
Texakind 500mg tablet के लाभ व् उपयोग करने का तरीका
Texakind टैबलेट का उपयोग इन बिमारियों का इलाज करने के लिए किया जाता है !
- आंतरिक रक्तस्राव रोकने के लिए (To stop internal bleeding)
- नाक से खून आना (Bleeding nose
- भारी माहवारी (Heavy menstruation)
- दाँत से खून आना (Bleeding from teeth
- किसी भी प्रकार से खून आना (Bleeding of the kind)
Texakind 500mg tablet की खुराक – Dose
यह अधिकतर मामलों दी जाने वाली Texakind टैबलेट की खुराक है। कृपया ध्यान रहे की हर मरीज व् उनका मामला अलग हो सकता है, इसलिए दवाई देने के तरीका व् अन्य कारकों के आधार पर खुराक दी जाती है।
Texakind टैबलेट की खुराक व्यस्क (Adult) में :- 15 से 25 mg/kg दिन में तीन बार 5 दिन तक।
Texakind 500mg tablet के दुष्प्रभाव – Side effects
Texakind टैबलेट से होने वाले साइड इफ़ेक्ट !
- एलर्जी (Allergies)
- मितली (Nausea)
- वमन (Vomit)
- दस्त (Diarrhea)
- द्रष्टी धूमिलता (Blurred vision)
- रक्तचाप का कम होना (Low blood pressure)
Texakind 500mg tablet से जुडी चेतावनी
- क्या गर्भवती महिलाओं के Texakind tablet का उपयोग सुरक्षित है ?
- गर्भवती महिलाओं के लिए Texakind tablet सुरक्षित नहीं है। फिर भी डॉक्टर की सलाह से ले सकते हैं।
- स्तनपान कराने वाली महिलाओं के texakind टैबलेट का प्रभाव कैसा होता है ?
- स्तनपान कराने वाली महिलाओं पर texakind टैबलेट का प्रभाव मध्यम होता है।
- लिवर पर Texakind tablet का क्या असर होता है ?
- आपके लिवर पर Texakind tablet का असर बहुत कम होता है।
- क्या Texakind Tablet किडनी के लिए नुकसानदायक तो नहीं ?
- Texakind tablet किडनी पर कोई नुकसान नहीं पहुंचाती।
- ह्रदय पर Texakind tablet क्या प्रभाव पड़ता है ?
- ह्रदय पर Texakind tablet के साइड इफ़ेक्ट हो सकते हैं।
Texakind 500mg tablet के कुछ दवाओं के साथ नकारात्मक प्रभाव
इन दवाओं के साथ Texakind टैबलेट लेने से गंभीर दुष्प्रभाव हो सकते हैं।
- levonorgestrel
- Ethinylestradiol
इन बिमारियों से ग्रस्त से हो तो Texakind 500mg tablet न लें या सावधानी बरतें
अगर आपको इनमें से कोई भी रोग है तो आप Texakind tablet नहीं ले सकते क्योंकि इससे आपकी हालत और भी बिगड़ सकती है। अगर आपके डॉक्टर उचित समझें तो आप इन बिमारियों से ग्रस्त होने के बावजूद भी Texakind 500mg tablet ले सकते हैं।
- एलर्जी (Allergies)
- कलर ब्लाइंडनेस (Color blindness)
- ब्लड कैंसर (Blood cancer)
1 thought on “Texakind 500mg tablet uses in Hindi Best”